ADVERTISEMENTREMOVE AD

Central Railways Festival Special Trains: दिवाली, छठ के लिए रेलवे चला रहा 30 स्पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल

Indian Railways Special Trains: ऐसे में फेस्टिव सीजन से पहले ट्रेनों में टिकटों के लिए मारामारी हो रही है. हालांकि, रेलवे अपने पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Indian Railways Special Trains: भारत में फेस्टिव सीजन शुरु हो गया हैं, आने वालें दिनों में नवरात्र, दशहरा, दिवाली जैसे त्योहार हैं, वहीं बिहार में महापर्व छठ मनाया जाएगा जिसके चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगती हैं. ऐसे में फेस्टिव सीजन से पहले ट्रेनों में टिकटों के लिए मारामारी हो रही है. हालांकि, रेलवे अपने पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए दशहरा, दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है, जिससे पैसेंजर्स को कंफर्म सीट मिल सकें.

Indian Railways Dussehra Diwali Special Trains: फेस्टिव स्पेशल ट्रेन

CSMT - नागपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (20 सर्विस)

गाड़ी संख्या 02139 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19.10.2023 से 20.11.2023 तक सोमवार और गुरुवार को 00.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और उसी दिन 15.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 02140 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 21.10.2023 से 21.11.2023 तक मंगलवार और शनिवार को 13.30 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा धामनगांव और वर्धा रुकेगी. इस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन में 16 वातानुकूलित - 3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (10 सर्विस)

गाड़ी संख्या 02144 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19.10.2023 से 16.11.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 19.40 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 02143 सुपरफास्ट विशेष दिनांक 20.10.2023 से 17.11.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.10 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.

ये गाड़ी रास्ते में वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और उरली रुकेगी. इस फेस्टिव स्पेशल ट्रेन में 16 वातानुकूलित - 3 टियर इकोनॉमी क्लास और दो जेनरेटर वैन लगे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×