ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीरी युवा आतंकवाद और पर्यटन में से एक रास्ता चुनें: पीएम मोदी

पीएम ने संबोधन से पहले लोगों से अपील की कि लोग अपना मोबाइल फोन निकाल कर टाॅर्च जलाएं और भारत माता की जय कहे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ एक खुली जीप में सुंरग का मुआयना किया.

पीएम मोदी ने पैदल भी सुंरग का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरंग बनाने वाली टेक्निकल टीम के साथ कुछ समय बिताते हुए निर्माण की बारीकियां समझीं.

वीडियो देखें-

सुरंग का मुआयना करते पीएम मोदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी उधमपुर के बट्टल बलियां में जनता को संबोधित करने पहुंचे.

रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा...

  • नवरात्रि की शुभकामनाएं दी.
  • नवरात्रि में मां के चरणों में आने का मौका मिला.
  • हिमालय की कोख में सुरंग बनाकर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया.
  • लोगों से अपील की कि लोग अपना मोबाइल फोन निकाल कर टाॅर्च जलाएं और भारत माता की जय कहे.
  • सुरंग कश्मीर के लिए वरदान है, भाग्य रेखा है.
  • पत्थरबाज युवाओं को निशाने पर लेते हुए कहा- कुछ लोग पत्थर काट रहे हैं, पसीना बहाकर भविष्य बना रहे हैं. कुछ पत्थर मार रहे हैं. साथ ही कहा- "
  • युवाओं में नए कश्मीर की उम्मीद जगाएं. कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद और पर्यटन में एक रास्ता चुनना होगा.
  • कश्मीर में ऐसी नौ सुरंग बनाने की योजना है. हिंदुस्तान से कश्मीर का जुड़ाव केवल रास्तों का नहीं होगा, दिलों का नेटवर्क बनने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×