ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

Chhattisgarh Accident पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ (Chattisgargh) के बलौदाबाजार जिले में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं. पिक अप वाहन की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे ये हादसा हुआ. इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बलौदा बाजार के खिलौरा से साहू परिवार के लोग पिकअप में सवार होकर अजुर्नी से अपने गांव लौट रहे थे. देर रात को खमरिया के पास उनके पिकअप की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया और तीन की हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर किया गया है.

हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के घरवालों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×