ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़:पूजा स्थल पर पार्टी का झंडा लगाने पर विवाद,ASP सहित 16 पुलिसकर्मी घायल

Kawardha Dispute: ग्रामीणों ने पुलिस से समाज के धर्म गुरू दुर्गे भगत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा जिले में पूजा स्थल पर पार्टी का झंटा हटाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस पर ही पथराव कर दिया गया. आरोप है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे से पुलिस पर हमला किया, जिसमें एएसपी मनीषा ठाकुर समेत 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव में कुछ समय पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के लोगों ने गांव के पूजा स्थल पर पार्टी का झंडा लगा दिया था. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और कहा कि यहां सिर्फ पूजा-पाठ वाला झंडा होना चाहिए. इसके बाद 14 फरवरी को पूजा स्थल से GGP का झंडा हटा दिया गया, जिसका पार्टी के लोगों ने विरोध किया.

Kawardha Dispute: ग्रामीणों ने पुलिस से समाज के धर्म गुरू दुर्गे भगत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.

एसपी के हाथ मे मरहम लगाते हुए जवान.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

धर्म गुरू के खिलाफ कार्रवाई होने पर विवाद बढ़ा 

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस से समाज के धर्म गुरू दुर्गे भगत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. उस दौरान भी GGP के लोगों ने कहा था कि यदि गांव के लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

Kawardha Dispute: ग्रामीणों ने पुलिस से समाज के धर्म गुरू दुर्गे भगत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.

गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

पुलिस और ग्रामीणों पर हमला

वहीं, जब पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तब शुक्रवार (3 मार्च) को GGP के करीब 800 से ज्यादा लोग राजाानवा गांव में जमा हो गए और लाठी लिए रैली निकालते हुए हरमो की ओर निकल पड़े. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स का इस्तेमाल किया तो वो भड़क गए. उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें कई घायल हो गए.

Kawardha Dispute: ग्रामीणों ने पुलिस से समाज के धर्म गुरू दुर्गे भगत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.

पथराव में घायल हुए पुलिसकर्मी

(फोटो-क्विंट हिंदी)

आंसू गैस और बल का प्रयोग

पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और बल का प्रयोग किया. इस मामले में SP डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि पहले हालात को शांत किया जाएगा, फिर कार्रवाई होगी. आंदोलन करने वालों ने ग्रामीणों पर भी पथराव किया है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल भेजा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×