ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर में IPL मैच के दौरान लगे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मैच के दौरान नारे लगने का ये वीडियो 

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच के दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगे. इस घटना का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मैच के दौरान नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग फेसबुक और व्हाट्सऐप पर इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो देखिए-

कांग्रेस नेता ने भी शेयर किया वीडियो

पंजाब कांग्रेस के नेता और विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने भी मंगवार सुबह को अपने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया. अमरिंदर सिंह ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘‘चौकीदार की खुल गई पोल, बीच मैच, मच गया शोर... “चौकीदार चोर है...!”

राहुल गांधी ने दिया है चौकीदार चोर है का नारा

बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई मौकों पर ‘चौकीदार चोर है’ नारा राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी अपने आप को देश का चौकीदार कहते हैं. लेकिन राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए एक रैली में कहा था कि ‘चौकीदार चोर है’, तभी से ये नारा पॉपुलर हो गया है.

यहां तक की बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिंहा ने भी बंगाल में हुई ममता बनर्जी के विपक्ष की महारैली में ये नारा लगाया था.

0

ट्विटर पर बीजेपी का चौकीदार कैंपेन

बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेताओं ने एक कैंपेन के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नामों के साथ चौकीदार शब्द जोड़ा है. इस मुहिम में सबसे पहले पीएम मोदी ने अपना नाम बदला था, जिसके बाद देखते ही देखते बीजेपी के ज्यादातर नेताओं ने अपने नाम के आगे “चौकीदार” शब्द जोड़ लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×