ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU: ABVP और AAP कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

महिला कार्यकर्ताओं ने बीएचयू के सुरक्षा गार्ड्स पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 24 घंटे लाईब्रेरी खोले जाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे 9 छात्रों के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.

बुधवार को BHU कैंपस में अनशनरत छात्रों के समर्थन में कुलपति से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी के दर्जनों महिला-पुरूष कार्यकर्ताओं को ABVP के छात्रों और BHU के सुरक्षाकर्मियों ने जमकर पीटा. खाकी पहने सुरक्षाकर्मियों की शह पर उपद्रवी छात्रों ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को मारते हुए BHU गेट के बाहर तक खदेड़ा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो गेट के बाहर भी जमकर धुनाई की.

मीडिया भी आई लपेटे में

उपद्रवी छात्रों की इस करतूत को कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर और मीडियाकर्मियों को भी बख्शा नहीं गया. बीएचयू के छात्रों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मीडिया के कैमरे तोड़े और मीडियाकर्मियों की पिटाई भी की.

BHU सुरक्षाकर्मियों ने तो आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी जमकर अभद्रता की. आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×