ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलडोजर पर योगी की अफसरों को हिदायत ''गरीबों पर न आए आफत''

सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि बुल्डोजर की कार्रवाई केवल माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही की जाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी गरीब की झोपड़ी और दुकान पर बुलडोजर न चलाएं. बुलडोजर सिर्फ दुर्दांत अपराधी और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही चलाएं. उन्होंने कहा कि ऐसे माफिया जिन लोगों ने कमजोरों और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया हो, सिर्फ उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाए. किसी को परेशान न किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गरीब की झोपड़ी न तोड़ने पर सीएम का जोर

सीएम योगी ने अपने निर्देशों में गरीब की झोपड़ी न तोड़े जाने पर जोर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कगरीब की दुकान, मकान या झोपड़ी पर बुलडोजर नहीं चलेगा, बल्कि यह सख्त कार्रवाई माफिया की अवैध संपत्ति पर की जाए. उन्होंने यह भी कहा है कि गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करने वालों पर त्वरित एक्शन लिया जाए. इस आदेश से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी कार्रवाई पर कोई शिकायत न आए.

सरकार बनने के बाद से चल रहा ताबड़तोड़ बुल्डोजर

उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद ताबड़तोड़ बुलडोजर चल रहा है. नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज से लेकर बरेली तक अवैध संपत्ति पर बनी बिल्डिंगों को ध्वस्त किया जा रहा है. 7 अप्रैल को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने विधायक शहजिल इस्लाम सीबीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर कार्रवाई कर दी थी. बिना नक्शा पास कराए बनाए गए पेट्रोल पंप पर बीडीए का बुलडोजर चला. सिर्फ मशीनें ही छोड़ी गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि 2 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था. सपा विधायक ने कहा था कि ''पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में हम लोगों से गलत व्यवहार किया. हमारी संख्या कम थी लेकिन, इस बार मजबूत विपक्ष है. उनकी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से गोली चलेगी.'' इस भाषण के बाद सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×