ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्तार पर CM योगी- UP का गुनाहगार पंजाब में क्यों पा रहा संरक्षण?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति के बहुत विषय हैं लेकिन बहन-बेटियों पर राजनीति करना कतई उचित नहीं है.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

माफिया मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी वापस लाने में हीलाहवाली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेतृत्व को आड़े हाथों लिया है. योगी ने कहा है कि कांग्रेस जनता को यह बताए कि यूपी का गुनाहगार आखिर किस वजह से पंजाब में संरक्षण पा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को अपने और माफिया के संबंधों के बारे में जनता को बताना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘यूपी में अपराधियों के लिए जगह नहीं है’

बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, "यूपी में अपराधियों और माफियाओं के लिए अब कोई जगह नहीं है. जो माफिया पहले की सरकार में बैठ कर गौरव की अनुभूति करते थे, वही अब यूपी में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पंजाब की कांग्रेस सरकार यूपी के माफियाओं पर मेहरबान है. उन्हें बचाने की कोशिश में लगी है. ऐसा करना न्यायपालिका के कार्य में हस्तक्षेप का अनैतिक प्रयास है."

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के संबंध में चर्चा करते हुए विपक्षी दलों के प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर उठाए गए सवालों का भी योगी ने बिंदुवार जवाब दिया.

NCRB की रिपोर्ट के हवाले से योगी ने कहा कि साल 2016 की तुलना में साल 2020 में अपराधों में बहुत कमी आई है. यूपी सरकार की अपराधियों के खिलाफ सख्त नीतियों से अपराध का ग्राफ गिरा है. जनता ने राहत की सांस ली है. आंकड़े बयां करते हुए उन्होंने कहा कि 2016 की अपेक्षा आज यूपी में डकैती के मामलों में 67.68 प्रतिशत, लूट में 66.39 प्रतिशत, हत्या में 25.88 प्रतिशत, बलवा में 30.25 प्रतिशत और फिरौती के लिए अपहरण जैसे मामलों में 41.51 प्रतिशत की कमी आई है.

‘बहन-बेटियों पर राजनीति करना ठीक नहीं’

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. उन्नाव में जो घटना हुई, उसका पदार्फाश हो चुका है. फिर भी कुछ लोग इसमें कुत्सित राजनीति करने में जुटे हुए हैं. ऐसी कोशिशें अपराधियों को भाग निकलने का रास्ता देती हैं. हमें इस बारे में गंभीरता से विचार करना होगा. राजनीति के बहुत विषय हैं लेकिन बहन-बेटियों पर राजनीति करना कतई उचित नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें