ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘एंटी-नेशनल’ कंटेट के कारण कुणाल कामरा का वडोदरा शो रद्द 

11 पुराने छात्रों के कुणाल कामरा को ‘देशद्रोही’ होने का दावा करने के कारण यह शो रद्द किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुणाल कामरा वडोदरा की एम एस यूनिवर्सिटी में स्टैंडअप कॉमेडी शो करने वाले थे. लेकिन 22 जुलाई को रात को उन्हें बताया गया कि यूनिवर्सिटी ने उनका शो रद्द कर दिया गया है.

कुणाल का कॉमेडी शो कैंपस के सीसी मेहता कॉम्प्लैक्स में 11 अगस्त को होने वाला था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यह शो कॉलेज के पुराने छात्रों की वजह से रद्द कर दिया गया.

यूनिवर्सिटी के 11 पुराने छात्रों ने कुणाल कामरा के शो का विरोध किया था और उन्होंने आरोप लगाया था कि कुणाल कामरा ‘देशद्रोही कंटेट डालते हैं और टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक’ हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमने कुणाल को शनिवार को उनके शो रद्द होने के बारे में मौखिक तौर पर बताया. हमें बताया गया कि उनका कंटेट देशद्रोही और विवादास्पद है. इसी कारण से हमने शो रद्द कर दिया. हम आधिकारिक घोषणा करेंगे. 
राकेश मोदी, को-ऑर्डिनेटर, सीसी मेहता ऑडिटोरियम (इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में)

क्विंट ने कुणाल से बात करने की कोशिश की पर उन्होंने शो के रद्द हो जाने पर बयान देने से इनकार कर दिया.

विश्वविद्यालय से सूचना मिलने के बाद कुणाल ने ट्वीट किया कि इससे बेहतर क्या हो सकता है कि आपको खबर मिले कि किसी दिन आपको काम पर नहीं जाना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×