ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के एग्जिट पोल पर कांग्रेस और आप ने कहा जनादेश स्वीकार करेंगे

पंजाब के एग्जिट पोल पर कांग्रेस और आप ने कहा जनादेश स्वीकार करेंगे

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 07 मार्च (आईएएनएस)। एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कहा जनता के जनादेश को स्वीकार करेंगे।

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि अगले 5 साल के लिए अपने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के भविष्य की बागडोर किसके हाथों में रखेंगे, इसका जनादेश मशीनों (ईवीएम) में बंद है। 10 तारीख को नतीजे आएंगे, हम लोगों का जनादेश मानेंगे। जैसा कि एग्जिट पोल बता रहे हैं नतीजे वैसे ही रहने वाले हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, सील बंद बक्से ( ईवीएम) में क्या होने वाला है। इसके नतीजे के लिए 10 मार्च का इंतजार करें तो बेहतर है।

गौरतलब है कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था। एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब में बाजी मार सकती है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के सत्ता में दोबारा वापसी करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। एग्जिट पोल के मुताबिक आप की 51 से 61 सीट आ सकती हैं। कांग्रेस इस बार 22 से 28 सीट के साथ दसरे नंबर पर रह सकती है। शिरोमणि अकाली दल 20 से 26 सीटें हासिल कर सकती है बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं जबकि अन्य के खाते में तीन से सात सीटें जा सकती हैं।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×