ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सावरकर की तस्वीर पर विवाद

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सावरकर की तस्वीर पर विवाद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बुधवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया जब यात्रा के दौरान स्वतंत्रता सेनानी वी.डी. सावरकर का एक विशाल पोस्टर दिखाई दिया। केरल के कोच्चि में अलुवा के पास कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा का स्वागत करते हुए कई स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें थीं जिसमें से एक तस्वीर सावरकर की भी थी।

इस घटना ने माकपा और दूसरा कांग्रेस विरोधी खेमा काफी नाराज हो गया है और सोशल मीडिया पर कांग्रेस की जमकर आलोचना की।

इशके बाद कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल करते हुए सावरकर के ऊपर महात्मा गांधी की तस्वीर लगा दी।

सावरकर वाला पोस्टर विशेष रूप से कांग्रेस विधायक अनवर सादात के विधानसभा क्षेत्र में दिखाई दिया। हालांकि, इस पोस्टर को लगाने का काम जिसे सौंपा गया था उन स्थानीय नेताओं ने कहा कि उन्हें पोस्टर में देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर लगाने को कहा गया था।

इस बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीपीआई-एम को कांग्रेस की आलोचना करते हुए सुनना अजीब है, तब जब उसने दिसंबर 1989 में हिंदुत्ववादी ताकतों के साथ मिल कर वी.पी. सिंह सरकार के साथ हाथ मिलाया था।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×