ADVERTISEMENTREMOVE AD

Congress Presidesnt Election: थरूर या खड़गे कौन बनेगा अध्यक्ष, वोटिंग जारी

Congress President Elections: वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगी, जिसके परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित होंगे.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) आज अपना अगला अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान कर रही है. चुनावी मैदान में शशि थरूर (Shashi Tharoor) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आमने सामने होंगे. वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हो गई है और शाम 4 बजे के बीच होगी, जिसके परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित होंगे.

24 साल बाद कांग्रेस को एक ऐसा अध्यक्ष मिलेगा जो गांधी परिवार से नहीं होगा क्योंकि सोनिया गांदी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस चुनाव में 9,000 प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि वोट करेंगे. जयराम रमेश ने ट्वीट कर बताया कि, संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा की कैंपसाइट पर यह मतदान केंद्र है जो सुबह 10 बजे खुलेगा. यह कंटेनर मीटींग के लिए है जिसे मतदान केंद्र में परिवर्तित किया गया है.

बता दें कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज भारत जोड़ो यात्रा हॉल्ट की गई है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस में सोनिया गांधी की अहम भूमिका है और उनके सलाह की जरूरत पार्टी को लेते रहना जरूरी है. वहीं शशि थरूर ने कहा है कि पार्टी में काफी बदलावों की जरूरत है.

0

40 केंद्रों पर 68 बूथ

40 केंद्रों पर 68 बूथ बने हैं, जहां 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी, कांग्रेस के करीब 9800 प्रदेश कांग्रेस कमेटी डेलिगेट्स मिलकर नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. राहुल गांधी कर्नाटक के बेल्लारी में कैंप साइट पर वोट डालेंगे. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस मुख्यालय में लोट डालेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×