ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा में महंगाई पर हंगामा...नारेबाजी के बाद विपक्ष का वॉकआउट

महंगाई को लेकर विरोधी दलों ने लोक सभा में हंगामे और नारेबाजी के बाद किया वॉकआउट

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस , TMC, DMK और लेफ्ट पार्टियों सहित कई विरोधी दलों के सांसदों ने गुरुवार को लोक सभा में जमकर हंगामा किया.

गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस , तृणमूल कांग्रेस और डीएमके सहित कई दलों के सांसदों ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों के मुद्दा उठाने की कोशिश की. प्रश्नकाल के दौरान ही विरोधी दलों के सांसद पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमत और इससे आम लोगों को होने वाली परेशानियों के पोस्टर-बैनर को लहराते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे.

इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कई बार इनसे प्रश्नकाल को चलने देने की अपील की। लोकसभा अध्यक्ष ने यहां तक कह दिया कि जिस मुद्दे पर आप लोग हंगामा कर रहे हैं उस पर आपके नेताओं को चार बार बोलने की अनुमति दी जा चुकी है.

इस बीच दलितों के साथ न्याय करने की मांग को लेकर टीआरएस के सांसद भी वेल में हंगामा और नारेबाजी करते नजर आए. हंगामे के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष प्रश्नकाल चलाते रहे.

इसके बाद महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस, डीएमके, लेफ्ट , टीएमसी, एनसी, एनसीपी सहित अन्य कई विरोधी दलों के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. इससे पहले दलितों के मुद्दे पर टीआरएस सांसदों ने भी लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×