ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना महामारी पर बिल गेट्स का दावा- ‘2022 तक हालात होंगे सामान्य’

एक इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा-कोरोना वैक्सीन से बढ़ी उम्मीदें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया के तमाम देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं और हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिले. इस बीच अमेरिका के मशहूर उद्योगपति और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने अहम बयान दिया है. बिल गेट्स ने उम्मीद जताई है कि 2022 तक दुनिया में हालात सामान्य हो जाने चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022 तक होंगे हालात सामान्य

कोरोना महामारी को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है.

एक इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा कि “कोविड-19 के जो टीके आए हैं, उनसे 2022 के आखिरी तक दुनिया में हालात सामान्य हो जाने चाहिए. कोरोना महामारी एक अविश्वसनीय त्रासदी थी. हालांकि अच्छी बात है कि हमें कि कोरोना की वैक्सीन मिल गई है.”

बिल गेट्स का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि वे कोरोना के टीके को लेकर शुरुआत से ही साइंटिस्टों के संपर्क में हैं, साथ ही उनके फाउंडेशन ने वैक्सीन के लिए फंडिंग की है.

चीन से निकले वायरस ने दुनिया में मचाई तबाही

चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने पिछले 1 साल में दुनियाभर में तबाही मचाई है. कोरोना महामारी के चलते करीब 27 लाख लोगों की जान चली गई. वहीं इस महामारी के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर बहुत ही बुरा असर पड़ा. जिसकी वजह से लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा.

एक अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में 12 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी की चपेट में आए. इनमें से 25 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. वहीं कोरोना महामारी से प्रभावित देशों में अमेरिका पहले नंबर पर, जबकि ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर रहा.

भारत में 1 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी के शिकार हुए हैं. इनमें से करीब डेढ़ लाख लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. हालांकि भारत में कोरोना की रोकथाम के लिए 2 वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. भारत में इस समय कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×