ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, 24 घंटे में मामले दोगुने

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के मामले दोगुने

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
लखनऊ, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं यहां मंगलवार को 80 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को 40 नए मामले सामने आए।

चिकित्सा स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, बीते 24 घंटे में कुल 1,93,896 कोरोना सैंपल का टेस्ट किया गया और उनमें से 80 मामले पॉजिटिव आए, जबकि 11 संक्रमित ठीक हो गए हैं।

राज्य में अब तक कोरोना के 17,11,049 मामले सामने आए हैं जबकि 22,915 मौतें हुई हैं।

कोरोना के 80 नए मामलों में, गौतम बुद्ध नगर ने अधिकतम 28 और गाजियाबाद में 12 मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 392 हो गई।

लखनऊ से 11 मामले सामने आए हैं।

करकोरी में एक 14 वर्षीय लड़का और एक महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने कहा, लखनऊ में कोरोना के 69 सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज चल रहा है और उनमें से अधिकांश आइसोलेशन में हैं।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, लखनऊ, योगेश रघुवंशी ने कहा कि बिहार में अधिकारियों को नए कोरोना मामलों के बारे में जानकारी दी गई है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×