नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 615 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले दिन 420 लोगों की मौत हुई थी।
कोविड पॉजिटिविटी दर घटकर 3.89 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,507 है, जिसमें 1,732 का घरेलू आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में 1,043 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,09,266 हो गई है।
नए मामलों और मौतों के साथ, शहर में कुल मामले 19,38,048 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 26,275 हो गई है।
शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 357 है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या 3,51,02,325 है।
--आईएएनएस
आरएचए/एएनएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)