ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना के फिर कोरोना के 2 हजार से ज्यादा केस, 5 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 2,162 नए मामले, 5 मौतें

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना के 2,162 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को यहां 2,031 नए मामले सामने आए थे।

शहर में पिछले 24 घंटों में कोविड से संबंधित पांच मौतें भी हुईं।

इस बीच, शहर की कोविड पॉजिटिविटी दर मामूली बढ़कर 12.64 प्रतिशत हो गई है, जबकि वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 8,430 है, जिनमें से 5,734 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

पिछले 24 घंटों में 1,832 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,49,784 हो गई है, जबकि दिल्ली में अब तक कुल 19,84,595 मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी से राष्ट्रीय राजधानी में 26,381 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में कुल 17,106 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें 12,819 आरटी-पीसीआर और 4,287 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,60,60,046 है।

--आईएएनएस

आरएचए/

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×