ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19:भारत में नए वेरिएंट की एंट्री- महाराष्ट्र में मिले 'XE' और कापा के मरीज

ये जानकारी ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने दी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट 'XE' का एक मरीज महाराष्ट्र में पाया गया है. दूसरा मरीज COVID-19 के कापा वैरिएंट से प्रभावित है. ये जानकारी ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने बताया कि 230 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए थे. इनमें 228 में Omicron की पुष्टि हुई है. वहीं, बाकी के दो मरीजों में एक में ‘XE’ वैरिएंट का पता चला, जबकि दूसरे में ‘Kapa’ वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

कोविड 19 का नया वेरिएंट ‘XE’

कोविड 19 का नया वेरिएंट ब्रिटेन (यूके) में पाया गया है. इसे OMICRON सब वेरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन बताया जा रहा है. इस नए वेरिएंट पर अध्ययन चल रहा है. फिलहाल इसके बारे में यह कहा जा रहा है कि यह BA.1 और BA.2 ओमिक्रोन सब वेरिएंट के म्यूटेशन से बना है. जैसा कि शुरुआती स्टडी से संकेत मिले हैं, XE वेरिएंट के संक्रमण की रफ्तार BA.2 वेरिएंट की तुलना में करीब 10 फीसदी अधिक है.

वहीं मीडिया में ये भी खबर आ रही है कि डबल्यूएचओ ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता, तब तक इसे ओमिक्रॉन वेरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा.

ओमीक्रॉन, विशेष रूप से BA.2, अत्यधिक संक्रामक है और लोगों में तेजी से फैल रहा है. लेकिन, यह भी ध्यान दिया होगा कि मृत्यु दर बहुत कम है.

विशेषज्ञों का कहना है कि बहुत जल्द पता चल जाएगा कि यह पिछले सब वेरिएंट की तुलना में यह नया वेरिएंट खतरनाक है या नहीं और अगर है तो कितना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×