ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 Case Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 702 नए केस, कितनी मौतें हुईं?

देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,097 हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोविड-19 (COVID-19) एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. कई राज्यों ने लोगों से कोरोनोवायरस के प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 702 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही अब एक्टिव मामलों की संख्या 4,097 हो गई है. हाल में बढ़ रहे COVID-19 के मामलों में नए सबवेरिएंट JN.1के मामले भी सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरूवार, 28 दिसंबर के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से छह नई मौतें हुई. जिनमें महाराष्ट्र से दो और कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में एक- एक मौतें हुईं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार, 5 दिसंबर तक प्रतिदिन कोरोना के मामले बहुत कम थे. लेकिन ठंड के बढ़ने के बाद मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. इसके साथ ही कोरोना के नए सब वेरिएंट JN.1 के मामले में भी सामने आ रहे हैं.

साल 2020 के मार्च में शुरू हुए Covid- 19 के महामारी से अब तक देशभर में कुल 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 5 लाख से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है.

चिंता की कोई जरूरत नहीं- राज्य स्वास्थ्य मंत्री

JN.1 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा, केंद्रीय स्वास्थ्य मनसुख मंडाविया ने इस पर सभी राज्यों के साथ बैठक की है. राज्यों में टेस्टिंग प्रक्रिया में वृद्धि हुई है. वरिष्ठ नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए. हालांकि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए. हम केरल में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं जहां मामले अधिक हैं.

COVID-19 के सबवेरिएंट JN.1 को विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) द्वारा 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' के रूप में वर्गीकृत किया गया है. यह अपने मूल वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.86 से अलग है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×