पिछले 24 घंटों में 261 मरीजों के ठीक होने के साथ ही कुल ठीक होने वालों की संख्या 18,40,872 हो गई है।
शहर में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 1,518 है, जिनमें से 964 का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
नए मामलों के साथ, मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,68,550 हो गई, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,160 हो गई। शहर में कोविड से मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है।
शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 635 है। इस बीच, कुल 12,270 टेस्ट - 6,446 आरटी-पीसीआर और 5,824 रैपिड एंटीजन किए गए। पिछले 24 घंटों में 3,75,61,742 टेस्ट किए गए।
साथ ही, पिछले 24 घंटों में 37,244 टीके लगाए गए - 8,331 पहली खुराक, 17,550 दूसरी खुराक और 11,363 एहतियाती खुराक। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,29,13,971 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)