ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल में कोविड मामले 50 हजार से नीचे, टीपीआर 37.23 फीसदी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
तिरुवनंतपुरम, 3 फरवरी (आईएएनएस)। केरल ने गुरुवार को राहत की सांस ली, जब रोजाना कोविड के मामले 50,000 अंक से नीचे गिर गए, 42,677 लोग पॉजिटिव पाए गए और टेस्ट पॉजिटिविटी दर 37.23 प्रतिशत है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी।

पिछले कई दिनों से मामले 50,000 से ऊपर थे और टीपीआर भी एक समय में 50 प्रतिशत के करीब था।

कुल सक्रिय मामलों को 3,69,073 तक ले जाने में 50,821 की रिकवरी हुई, जिनमें से सिर्फ 3 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में हैं।

गुरुवार को, 36 और मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 56,701 हो गई है।

टीकाकरण के मोर्चे पर 100 प्रतिशत (2.68 करोड़) ने एक खुराक ली है, जिसमें से 84 प्रतिशत (2.25 करोड़) ने दोनों खुराक ली हैं।

इसी तरह 15 से 18 वर्ष की आयु के ऊपर के 73 प्रतिशत (11.11 लाख) को एक खुराक दी गई है।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×