ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covovax 12 साल से ऊपर के सभी उम्र लोगों के लिए, अदर पूनावाला ने किया ऐलान

पिछले साल दिसंबर में, सरकार ने आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दे दी थी.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदर पूनावाला (Adar Poonawala) ने कहा है कि COVID-19 वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) 12 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है. पूनावाला ने ट्वीट किया कि,

"आप में से बहुतों ने पूछा है कि क्या कोवोवैक्स वयस्कों के लिए उपलब्ध है. इसका जवाब हां है, ये 12 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की एकमात्र कोविड वैक्सीन जो यूरोप में भी बिकती है- पूनावाला

जब पूनावाला ने ट्विटर पर घोषणा की कि कोवोवैक्स अब भारत में बच्चों के लिए उपलब्ध है, उसका एक दिन बाद उनका ये ट्वीट सामने आया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा,

"कोवोवैक्स (नोवोवैक्स), अब भारत में बच्चों के लिए उपलब्ध है. ये भारत में निर्मित एकमात्र वैक्सीन है जो यूरोप में भी बेची जाती है और इसकी प्रभावशीलता 90 प्रतिशत है. ये हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और टीका उपलब्ध कराने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है."

पिछले हफ्ते, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोवोवैक्स कोविड-19 वैक्सीन को 12-17 आयु वर्ग के लिए मंजूरी दी थी. पिछले साल दिसंबर में, सरकार ने आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दे दी थी.

0

लोगों ने कहा 18+ के लिए नहीं है पोर्टल में विकल्प 

इस बीच, कई ट्विटर यूजर्स ने शिकायत की कि 18+ वैक्सीन लाभार्थियों के लिए कोविन ऐप पर कोवोवैक्स विकल्प उपलब्ध नहीं है. एक यूजर ने कहा,

"अगर 18 और उससे ऊपर के टैब का चयन किया जाता है तो विकल्प नहीं मिलता है. उम्मीद है, इस पर गौर किया जाएगा."

एक अन्य यूजर ने कोविन ऐप का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और कहा, "इसे देखें, जब हम कोविन ऐप में 18 और उससे ऊपर के विकल्प का चयन करते हैं, तो अपने आप कोवोवैक्स विकल्प गायब हो जाता है, जबकि 4 अन्य विकल्प Covisheeld, Covaxin, Sputnik, ZyCov -D हाइलाइट किए जाते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×