ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम: टॉर्च लाइट में ऑपरेशन, दो बहनों का पेड़ से लटका मिला शव

पढ़िए जुर्म की दुनिया की सभी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

32 मरीजों से खिलवाड़, टॉर्च की रोशनी में आंखों का ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में चिकित्सा विभाग की करतूत तब सामने आई जब जिले में मोतियाबिंद के 32 रोगियों का टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन कर दिया गया. मामला सामने आया तो राज्य के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. उत्तर प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई की और सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद को निलंबित कर दिया.

ऑपरेशन के वक्त कस्बे में न तो लाइट थी और न ही जरनेटर का प्रबंध किया गया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने पहले बताया था कि घटना की जांच की जा रही है. एक संस्था की कमी सामने आयी है. उसे ब्लैकलिस्ट किया जायेगा. प्रसाद ने बताया था कि प्रभारी जिलाधिकारी ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि महज संख्या बढ़ाने के चक्कर में आपाधापी में ये ऑपरेशन कर दिए जाते हैं. ऐसी घटनाएं चिकित्सा विभाग की खामियों को तो दिखाती ही हैं, साथ ही ये भी साबित करती हैं कि 'सिस्टम में उलझकर' शायद इन कर्मचारियों की इंसानियत भी कहीं मर गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो नाबालिग बहनों का पेड़ से लटका मिला शव

नोएडा सेक्टर 49 सेक्टर के बरोला के पास दो नाबालिग बहनों की हत्या कर दी गई है. दोनों का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों बहनों की उम्र 13 और 15 साल है. लड़कियों की मां ने अपने नंदोई पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दोनों लड़कियों का नाम लक्ष्मी और शिल्पा है.

दरअसल जब सोमवार रात पूरा परिवार खाना खाकर घर मे सोया था तो देर रात दोनों बहनें कमरे से बाहर निकलीं. इन्होंने कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी थी. इसके बाद सुबह उसी परिसर में रहने वाले लोगों ने पेड़ से लटका इनका शव देख मकान मालिक प्रकाश चंद को बुलाया. प्रकाश चंद ने ही पुलिस को फोन कर सूचना दी. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवार से पूछताछ में दोनों लड़कियों के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली है. परिवार से जानकारी लेकर लड़कियों के दोस्तों को गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया जा रहा है.

उत्तरप्रदेश: 25 लाख की 840 पेटी शराब सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पंजाब के भटिंडा जिले से शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश लाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार किया है. आगरा पुलिस के सहयोग से पकड़े गए इन तस्करों के कब्जे से लगभग 25 लाख रुपये की 840 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

एसएसपी यूपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने मंगलवार को बताया, "एसटीएफ की आगरा फील्ड यूनिट के उप निरीक्षक आनंद प्रकाश की टीम को खबर मिली कि इंचरस्टेट शराब तस्कर गिरोह के कुछ सदस्य अंग्रेजी शराब की खेप लेकर आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र से भगवान टॉकीज आगरा शहर की तरफ आने वाले हैं. इस सूचना पर टीम ने सोमवार तड़के सवा तीन बजे सिकंदरा थाना क्षेत्र में कैलाश मोड़ एनएच-2 पर सिकंदरा थाना पुलिस के साथ घेराबंदी कर ली और थोड़ी देर में आए शराब से भरे ट्रक को बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाना लाने में हुई देरी तो ढाबे वाले को जीप से रौंद डाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा इलाके में सोमवार देर रात खाना परोसने में देरी पर एक ढाबा संचालक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी भागवत वर्मा ने कहा है कि खाना परोसने में ढाबा संचालक देरी कर रहा था, इसलिए गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे शराब में धुत भागवत वर्मा ढाबा संचालक से पहले तो गाली-गलौच कर रहा था. इसकी जानकारी थाने में मिली. थाने को सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ढाबे के लिए रवाना की गई. टीम जब तक पहुंचती तब तक आरोपी ने ढाबा संचालक की हत्या कर दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×