ADVERTISEMENTREMOVE AD

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने की आरोपी डिजाइनर गिरफ्तार

Amruta Fadnavis ने रिश्वत व ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) को ब्लैकमेल और रिश्वत देने के मामले में पुलिस ने ठाणे जिले के उल्हासनगर से दो व्यक्तियों सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उनकी पेशेवर डिजाइनर बेटी अनिक्षा जयसिंघानी को गिरफ्तार कर लिए है.

उनके खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 120 (बी), और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच अभी भी जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल अमृता फडणवीस ने गुरुवार को इन दोनों के खिलाफ रिश्वत व ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उनकी पत्नी अमृता करीब डेढ़ साल से अनिक्षा के संपर्क में थीं. उन्होंने कहा कि एक बार अनिक्षा ने उनके घर आकर एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की थी. और जब वह नहीं माने, तो धमकी दी थी और ब्लैकमेल भी किया था. अनिक्षा ने अमृता को उनके सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में प्रचार के लिए कुछ डिजाइनर कपड़े और आभूषण भी दिए थे.

अनिक्षा ने अमृता को कई तरीकों से लुभाने की कोशिश की थी. यहां तक की अनिक्षा ने कहा था कि वह अमृता को पैसे कमाने के कई तरीके बताएगें. उसने कहा कि उसके पिता पुलिस को सट्टेबाजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं और फडणवीस पुलिस को उन सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देकर पैसा कमा सकते हैं.

उसने अपने पिता से जुड़े आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने पर 1 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. परन्तु अमृता उसके जाल में नहीं फंसी थी. कुछ दिनों बाद अनिक्षा ने अज्ञात तरीके से अमृता को कुछ वीडियो क्लिप, आवाज और टेक्स्ट संदेश भी भेजे थे.

0

नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद फडणवीस ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

विधानसभा के बाहर फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर उंगली उठाते हुए कहा कि इस मामले में कई सनसनीखेज बातें सामने आ सकती हैं. जिनमें एक पूर्व पुलिस आयुक्त जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं जो कि वह जांच के बाद बताएगें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×