ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aurangabad: लाइट चोरी के शक में चौकीदार की डंडों से पीटकर हत्या

मेघवाले हॉल के प्रभारी पूर्व पार्षद गणपत खरात के पुत्र समेत 8 पर हत्या का मामला दर्ज, 2 आरोपी गिरफ्तार

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शहर के मेघवाले हॉल में काम करने वाले एक चौकीदार की फोकस लाइट चोरी करने के शक में आठ लोगों ने लकडी से मारकर हत्या कर दी. मारपीट में मरने वाले का नाम मनोज शेषराव आव्हाड है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक मनोज आव्हाड औरंगाबाद शहर के विवेकानंद नगर स्थित मेन गावरे हॉल में चौकीदार का काम करता था. मृतक मनोज अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हॉल के एक कमरे में रह रहा था.

आरोप है कि मनोज को मेघवाले हॉल में ले जाकर फोकस लाइट की चोरी के बारे में पूछताछ की गयी. बहस के दौरान सतीश खरे, सागर खरात, आनंद डोलास, आनंद गायकवाड़, अष्टपाल गवई, सागर खरात के भाई और तीन अन्य लोगों ने हाथ-पैर बांधकर मारपीट की.

सागर खरात हॉल के प्रभारी पूर्व पार्षद गणपत खरात के पुत्र है. गंभीर रूप से घायल मनोज को घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मारपीट का वीडियो मृतक मनोज के बड़े भाई को भेज दिया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. मनोज की मां की शिकायत पर सिडको थाने में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

(इनपुट-अविनाश-सुभाष)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×