22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर प्रतिष्ठा के दिन एक भीड़ ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संत कबीर नगर जिले में एक मस्जिद में घुसने की कोशिश की. संत कबीर नगर के मेहदावल इलाके में मस्जिद के बाहर एक जुलूस खड़ा था. भीड़ में खड़े लोगों के हाथों में भगवा झंडे थे और वे गाने बजा रहे थे. जुलूस में शामिल एक शख्स को मस्जिद के गेट पर चढ़ते देखा गया. हालांकि, जुलूस के वहां आने से पहले ही मस्जिद में ताला लगा दिया गया था.
घटना का एक वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पुरुषों और युवा लड़कों के ग्रुप को मस्जिद के बाहर जश्न में नाचते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इनमें से एक युवक मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहा है.
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए संत कबीर नगर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मेहदावल के स्थानीय निवासी हैं. आरोपियों की पहचान गणेश प्रजापति, सिद्धांत जयसवाल, अशोक कुमार, अनिल और रमेश के रूप में हुई है.
आरोपियों को आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC) की निवारक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. CRPC की धारा 151 (गलत काम से बचने के लिए निवारक गिरफ्तारी), 107 (शांति भंग न हो यह सुनिश्चित करने के लिए निवारक गिरफ्तारी) और 116 (सूचना की सच्चाई जानने के लिए पूछताछ) शामिल हैं.
मस्जिद के सामने जुलूस घुसने की कोशिश की- पुलिस
द क्विंट से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शशि शेखर सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हमने घटनाओं का संज्ञान लिया है और उपद्रवियों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की है.
मेहदावल के थाना प्रभारी विजय कुमार दुबे ने कहा कि आरोपी व्यक्ति मस्जिद के पास से जा रहे एक जुलूस का हिस्सा थे.
SHO ने द क्विंट से बात करते हुए कहा- "यह जगह उस रास्ते में पड़ती है, जिससे वे हर अहम मौके पर मंदिर जाते हैं. इसलिए, वे इस बार भी उसी रास्ते से जा रहे थे. मस्जिद और मंदिर एक-दूसरे के करीब हैं, लेकिन वे मस्जिद के सामने रुक गए और गाने बजाने लगे. लड़कों में से एक ने दो बार मस्जिद में घुसने की कोशिश की, लेकिन नहीं जा सका."
"कोई शिकायत नहीं मिली"
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मस्जिद कमेटी या स्थानीय लोगों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई. बात सिर्फ इतनी है कि किसी तीसरे पक्ष ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और हमने इसका संज्ञान लिया. हमने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद कई राज्यों में हिंसा
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के बाद से पिछले हफ्ते हिंसा, झड़प और तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं. कम से कम 6 राज्यों में कुछ हिंसक घटनाएं देखी गईं, जिनमें महाराष्ट्र भी शामिल है, जहां मीरा रोड पर हिंसा हुई. इसके बाद अधिकारियों ने कई घरों और दुकानों पर बुल्डोजर चलवा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)