उत्तर प्रदेश के बागपत में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र का है, जहां महज 1500 रुपये की लेनदेन को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई, और परिजन गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि छह-सात युवकों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, जबकि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वारदात शहर कोतवाली बागपत क्षेत्र के पुराना कस्बे की है, जहां एक बकरा खरीदने के मामले में महज 1500 रुपये को लेकर युवक को गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक, रुपये न देने पर आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
पीड़ित युवक की बहन के मुताबिक, आरोपी इलियास और मतीन के बेटे अपने छह-सात साथियों के साथ आये. पहले तो उसके भाई यानी महताब के साथ घर के बाहर झगड़ा करने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया, जिसके बाद आरोपी युवक घर में घुस आए और आते ही पीड़ित की जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसकी गर्दन में गोली मार दी.
गोली उसकी गर्दन के बीच से पार करते हुए बाहर निकल गई. गोली लगते ही पीड़ित युवक महताब लहूलुहान होकर नीचे गिर गया. वहीं, पास में मौजूद दो अन्य परिजन भी छर्रा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.
पीड़ित युवक महताब (29 साल) और गुलजार (62 साल) गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों की गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला अस्पताल बागपत से मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, मेहताब की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
वहीं, बताया ये भी गया है कि आरोपी घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले.
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और सीओ बागपत अनुज मिश्रा भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं. सीओ ने पूरे घटनाक्रम और घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया. फिलहाल बागपत पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और उनकी धरपकड़ की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट- पारस जैन)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)