ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजरंग मुनि हुआ गिरफ्तार, UP के सीतापुर में मुस्लिम महिलाओं को दी थी रेप की धमकी

Bajrang Muni Arrested: विवाद के बीच मुस्लिम महिलाओं को खुलेआम रेप की धमकी देना वाले महंत ने जारी किया था माफीनामा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि दास को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बजरंग मुनि को सीतापुर से गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले यूपी के ADG (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा था कि "FIR दर्ज की गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी". हालांकि बजरंग मुनि के खिलाफ घटना के छह दिन बाद ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

सीतापुर जिले में खैराबाद इलाके में 2 अप्रैल को शूट किए गया वीडियो सामने आया था जिसमें भगवा कपड़ा पहने और जीप के अंदर बैठे बजरंग मुनि को मस्जिद के बाहर इकट्ठा हुए समर्थकों बीच सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए सुना गया.

आखिर कौन है बजरंग मुनि दास?

बजरंग मुनि का असली नाम ​​अनुपम मिश्रा है और वो मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. सीतापुर में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र खैराबाद इलाके में बजरंग मुनि के बड़ी संगत उदासीन आश्रम के महंत होने का दावा किया जाता है.

मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ खुले तौर पर रेप की धमकी के पहले भी बजरंग मुनि विवादों में रहा है. बजरंग मुनि भूमि विवाद को लेकर ख़बरों में था जो पिछले साल फरवरी 2021 में एक बड़ी लड़ाई में बदल गया. इस विवाद में दो प्रतिद्वंद्वी समूह आपस में भिड़ गए थे और दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे.

बजरंग मुनि ने अक्टूबर में लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर खुद को जान से मारने की धमकी भी दी थी और दावा किया था कि पुलिस उसे मारना चाहती है. दिलचस्प बात यह है कि बजरंग मुनि के आश्रम में पीएसी की तैनाती है और वहां चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा भी मिलती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×