हाथरस गैंगरेप केस की सिहरन अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि यूपी से ही बलरामपुर से एक गैंगरेप और मर्डर की खबर आ रही है. यहां कॉलेज से लौट रही एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई.
बलरामपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दावा किया जा है कि दरिंदों ने छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद उसके दोनों पैर तोड़ दिए. हालांकि बलरामपुर पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि पैर तोड़े जाने की बात गलत है क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. ताज्जुब की बात है कि पुलिस ने इस बात का तो खंडन किया कि पैर नहीं तोड़े नहीं गए लेकिन इसके अलावा गैंगरेप की घटना कैसे हो गई इस पर कोई रौशनी नहीं डाली.
बता दें कि हाथरस गैंगरेप कांड अब एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. इस केस में यूपी पुलिस के रवैये को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं. क्योंकि पहले तो पीड़िता की रिपोर्ट लेट से लिखी गई. ये भी पता चला है कि पुलिस ने छात्रा के परिजनों से कहा था कि वो ड्रामा कर रही है. बाद में उसे बेहतर इलाज देने में देरी की गई और फिर जब लड़की की मौत हो गई तो घरवालों की मंजूरी के खिलाफ चुपचाप आधी रात के बाद उसका पुलिस ने ही अंतिम संस्कार कर दिया. इसके खिलाफ बुधवार को हाथरस में प्रदर्शन हुए और तोड़फोड़ हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)