बांदा में एक युवक की हत्या के पहले पिटाई का वीडियो वायरल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वीडियो में अमानवीय तरीके से युवक को कुछ दबंग पीट रहे हैं. वीडियो जनपद के अतर्रा कस्बे स्थित एक वाइन शाप के गोदाम का बताया जा रहा है. युवक जनपद के अतर्रा कस्बे का रहने वाला था और 10 अप्रैल की रात को युवक का शव अतर्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला था.
पिता ने युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में तेजी आई है.
इस मामले में मुख्य आरोपी नरैनी से बसपा के पूर्व विधायक पुरषोत्तम नरेश द्विवेदी के भाई राजा द्विवेदी है. उनके ऊपर आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रसूखदार व्यक्ति होने के कारण पुलिस अब तक इनकी गिरफ्तारी से आनाकानी करती नजर आ रही है.
क्या है पूरा मामला
वीडियो में दिखाई देने वाला पीड़ित युवक अतर्रा कस्बे के नरैनी रोड में रहने वाला शुभम उर्फ अतुल गुप्ता है, जिसका शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला था. इसके बाद पिता ने वाइन शॉप के मालिक राजा द्विवेदी सहित चार लोगों पर मृतक बेटे शुभम की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया था.
पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया था लेकिन ऊंची पहुंच वाले आरोपियों की पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी नहीं की थी. मृतक के पिता जगदीश गुप्ता का कहना है कि उसके बेटे शुभम और अतुल को चोरी के आरोप में राजा द्ववेदी व उसके साथियों ने पहले बेरहमी से पिटाई की और इसके बाद उसकी हत्या करके उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. अब लाचार पिता न्याय की तलाश में पुलिस के चक्कर काट रहा है.
पढ़ें ये भी: उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में 19 साल की लड़की देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)