जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) के बांदीपोरा स्थित वातनिरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियो को मार गिराया गया है. अब भी कुछ आतंकियों(Terrorists) के छिपे होने का शक है, इसलिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या करने वाला आतंकी भी इस मुठभेड़ में मारा गया है.
3-4 आतंकियों के छिपे होने का शक
बांदीपोरा में रविवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है. सुरक्षाबलों ने सबसे पहले छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. आसपास के क्षेत्र को भी पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है.
उरी में मारे गए थे 3 आतंकी
इससे पहले सुरक्षाबलों ने दो दिन पहले उरी सेक्टर में एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया था. गुरूवार को भारतीय सेना ने एलओसी पर उरी के पास 3 आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में तीन सैन्यकर्मी भी घायल हुए हैं. इनका उपचार अस्पताल में जारी है. पिछले एक सप्ताह में उरी सेक्टर के आसपास के इलाकों में सेना के जवानों का तलाशी अभियान जारी है. अभी तक इस क्षेत्र में तीन मुठभेड़ें हो चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)