ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: भूसे में छिपाकर प. बंगाल से लाई गई 40 लाख रु. की शराब जब्त

बिहार में शराबबंदी है लेकिन अवैध शराब की बिक्री या जब्त होने की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में शराबबंदी है लेकिन अवैध शराब की बिक्री या जब्त होने की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना से सामने आया है जहां पर पुलिस ने ट्रक में भूसे के अन्दर छिपाकर रखी अंग्रेजी शराब की 500 पेटियां जब्त की है. ये शराब पश्चिम बंगाल से लाई जा रही थी. मामले में ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूसा दिखाकर शराब की तस्करी की जा रही थी

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर का नाम फिरोज शेख है. गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक खेप बंगाल से छिपाकर मधेपुरा में लाई गई है. सूचना के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने सदर डीएसपी और सिंहेश्वर थाना के इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस का गठित कर दिया. गाड़ियों की तलाशी की जाने लगी. बताया जा रहा है कि करीब साढ़े चार हजार लीटर ये शराब है. इसे तस्करी करने वाले भूसे की आड़ में दूसरे राज्य से ले आए थे.

पहले ट्रक में नीचे शराब की पेटियां रखी गई थीं, ऊपर से भूसे की बोरी डाली गई और उसे छिपा दिया गया. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिराफ्तार लोगों के पूछताछ से कई बात सामने आई हैं. कुछ लोगों का नाम भी सामने आया है जिनको पुलिस जल्द ही ट्रैक कर गिरफ्तार करेगी.

(इनपुट- शाहनवाज़ हुसैन)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×