बिजनौर के मुथूट फाइनेंस ऑफिस में एक व्यक्ति ने लूटपाट की कोशिश की. ऑफिस में अंदर घुसने के कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने दोनों हाथों में बंदूक लहराते हुए लूटपाट की कोशिश की लेकिन सफल ना हो पाया. जाते जाते ऑफिस के बाहर उसने हवाई फायरिंग की जिससे एक पॉपकॉर्न बेचने वाले की हार्टअटैक से मौत हो गई.
ठेले वाले की मौत
19 जुलाई को बिजनौर के मुथूट फाइनेंस ऑफिस में यह घटना सामने आई. ऑफिस में व्यक्ति आकर गोल्ड लोन लेने की बात करने लगा.
ऑफिस के एक कर्मचारी रवि प्रताप सिंह बताते हैं कि गोल्ड लोन के बारे में बातचीत के दौरान ही उसने दोनों हाथों से तमंचे लहराकर लूटपाट की कोशिश की. और कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर डराने धमकाने लगा .
व्यक्ति द्वारा तमंचे से डराने के दौरान किसी ने ऑफिस मे लगा सुरक्षा अलार्म बजा दिया जिसकी वजह से वो घबराकर ऑफिस के बाहर भागने लगा. रवि आगे बताते हैं कि वो चोर-चोर चिल्लाए तो ऑफिस के बाहर खड़े एक पॉपकॉर्न वाले ने उसे पकड़ने की कोशिश की. तभी लुटेरे ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे पॉपकॉर्न बेचने वाला व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने प्रथम दृष्टि में मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया है.
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अफसर पहुंचकर अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और आरोपी का पता लगाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)