मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में गुरुवार को एक अनजान व्यक्ति ने वहां के नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी. एसपी आर एम शुक्ला ने बताया कि शाम करीब सात बजे एक बिजी चौराहे पर अनजान व्यक्ति ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बांधवर को सिर में गोली मार दी.
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को मौके से बदमाश की मोटरसाइकिल मिली है. बदमाश ने 7.5 एम एम की पिस्तौल से एकदम नजदीक से गोली मारी थी. पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है. घटना की सूचना शहर में फैलते ही जिला अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गयी.
बदमाश ने सिर में मारी गोली
पुलिस के मुताबिक प्रहलाद बंधवार गुरुवार की शाम एक बैंक के बाहर खड़े थे. तभी एक ओर से बुलेट सवार आदमी आया और उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
बंधवार को गोली सिर में लगी थी, जिसके तुरंत बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोग ही बांधवर को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
प्रहलाद बंधवार को जब अस्पताल ले जाया गया, तब वहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुट गए. उसके बाद जैसे ही बांधवर की मौत की खबर मिली, लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. आसपास की दुकानें बंद करवा दी गई.
शिवराज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक जाहिर किया और साथ ही ट्वीट में ये भी लिखा कि, मैं कांग्रेस सरकार से मांग करता हूँ कि सरेआम गोली मारने वाले बेखौफ हत्यारों के खिलाफ जल्दी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
शुक्रवार सुबह शिवराज सिंह चौहान प्रहलाद बांधवर के परिवार से मिलने भी जाएंगे.
जमीन विवाद है वजह?
हमें मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. रंजिश के चलते ये हत्या हुई है. पुलिस के मुताबिक एक शख्स का नाम उन्हें पता लगा है और उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है.
वहीं इस हत्याकांड के बाद मंदसौर शहर में तनाव की स्थिती बनी हुई है. अस्पताल के बाहर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता जमा हो गए हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)