ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब युवक ने जज से कहा- मैं अपने भाई के कातिल को गले लगाना चाहता हूं

दोषी को सजा सुनाने के बाद जज ने उसे गले लगाया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के टेक्सास कोर्ट में एक इमोशनल वाकया सामने आया, जब एक युवक ने कोर्ट में अपने भाई को मारने वाली महिला पुलिस अफसर को गले लगाने की इजाजत मांगी. कोर्ट ने महिला पुलिस अफसर को हत्या के लिए दस साल की सजा सुनाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारी पुलिस की हिंसा के विरोध में नारे लगा रहे थे. रंग भेद खत्म करने की मांग कर रहे थे और अंदर मारे गए शख्स का भाई गुनहगार को गले लगाने की परमिशन मांग रहा था.

पुलिस अफसर ने घर में घुसकर की थी हत्या

टेक्सास में एक जूरी ने बॉथम जीन की हत्या के लिए पूर्व डलास पुलिस एम्बर गाइगर को सजा सुनाई. गाइगर ने जीन की हत्या तब की, जब वो सितंबर 2018 में अपने अपार्टमेंट में टेलीविजन देख रहा था और आइसक्रीम खा रहा था. गाइगर को शक था कि जीन उस अपार्टमेंट में घुस आया है.

जज ने सजा सुनाई तो जीन के छोटे भाई ब्रांट ने जज की ओर देखा और दोषी को गले लगाने की परमिशन मांगी. उन्होंने अपराधी की तरफ देखा और कहा- ‘मैं तुम्हें जेल नहीं भेजना चाहता, मैं तुम्हें एक व्यक्ति के रूप में प्यार करता हूं. मैं तुम्हारा बुरा नहीं चाहता’. फिर उन्होंने जज से कहा, "मुझे नहीं पता कि यह संभव या नहीं, लेकिन क्या मैं उसे गले लगा सकता हूं?

जज ने उन्हें अनुमति दी, जिसके बाद उन्होंने  गाइगर को गले लगाया और चंद बातें कीं. ये इमोशनल कर देने वाला पल था. जज भी अपने आंसू पोछते नजर आ रहे थे.
0

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

टेक्सास कोर्टरूम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ब्रांट के इस काम की जमकर तारीफ हो रही है.

अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने इस घटना को विश्वास, प्रेम और क्षमा का एक नायाब नमूना बताया.

हालांकि, टेक्सास के अश्वेतों में इसे लेकर काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि अश्वेतों पर जुल्म का लंबा इतिहास रहा है और इस नई वारदात ने उसी इतिहास को दोहराया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×