UP- यूपी के बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में एक 15 साल की लड़की पर अपने माता पिता की हत्या का आरोप लगा है. शिकारपुर पुलिस ने नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया है के बाद प्रेस कांफ्रेंस करके किया. बुलंदशहर के साथ ही अलीगढ़ से भी दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एएमयू के छात्र पर मामूली कहासुनी में माता-पिता की कैंची से गोदकर की हत्या का आरोप लगा है.
बुलंदशहर में बेटी पर मां-बाप के हत्या का आरोप
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 14-15 मार्च 2023 की रात थाना शिकारपुर में हफीज खां और उनकी पत्नी रिहाना की सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई,और हत्यारोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मामला अज्ञात हत्यारों के खिलाफ दर्ज कर पड़ताल शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया.
जब पुलिस ने मृतक दंपति की 15 साल की नाबालिग बेटी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो बेटी ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. एसएसपी ने आरोपी नाबालिग बेटी से पूछताछ के बाद बताया कि वह कुछ लड़कों से फोन पर बातें किया करती थी, जिसका उसके मां-बाप विरोध करते थे ,फोन पर लड़कों से बात करने से रोकने पर गुस्सा होकर किशोरी ने अपने माता पिता की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दे डाला.
पुलिस ने नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है.
कैसे दिया हत्या को अंजाम
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि लड़की को एक लड़के साथ समोसा खाते उसके पिता ने देख लिया था, जिस पर पिता ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिसके बाद बेटी ने मां-बाप की हत्या की साजिश रची, पहले नशे की गोलियां मंगाई उन के खाने में नशे की गोलियां डाल बेहोश कर दिया और उसके बाद कुल्हाड़ी से हत्या कर कमरे में आकर सो गई थी.
अलीगढ़ में बेटे पर माता- पिता की हत्या का आरोप
अलीगढ़ में एएमयू छात्र पर मामूली कहासुनी में माता-पिता की कैंची से गोदकर की हत्या का आरोप लगा है. मृतक पिता मस्जिद में थे इमाम, आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के मोहल्ला जाकिर नगर गली नंबर 7 में मस्जिद के इमाम और उनकी पत्नि के मर्डर से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र गुलाम उद्दीन ने पिछले कई दिनों से अपने माता-पिता के साथ चली आ रही मामूली अनबन के चलते देर रात कैंची से गोदकर निर्मम हत्या कर डाली.
घर के भीतर से आ रही चीख-पुकार के बाद पड़ोस के लोगों ने घर के अंदर देखा तो दोनों के शव खून से लथपथ कमरे में पड़े हुए थे. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घर से ही आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया.
मानसिक रूप से था बीमार लड़का
मकान मालिक स्वामी मोहम्मद सगीर ने बताया है कि यह लोग चार-पांच दिन पहले ही घर में किराए पर आए थे. इससे पहले भी किराए पर रह चुके हैं. दो-तीन दिन से बेटे गुलाम उद्दीन मानसिक संतुलन खोया हुआ था. माता-पिता से अनबन चल रही थी. जिसके चलते घर से भाग गया था. जिसे राजघाट से पकड़ा गया. वहां भी पुलिस को अपने बयान में अपने माता-पिता पर आरोप लगा डाला था कि वह उसे जान से मार देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)