ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर:गैंगरेप पीड़ित ने की खुदकुशी, आरोपी गिफ्तार

लड़की के घरवालों ने अपनी शिकायत में पुलिस पर कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 19 साल की लॉ की छात्रा के सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को मंगलवार को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता ने सोमवार को एक सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी थी. जिसमें उसने कहा था कि वह पुलिस की निष्क्रियता की वजस से वो ये कदम उठा रही है. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सुसाइड नोट को उसकी लिखावट की जांच के लिए भेजा गया है. बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लड़की के घरवालों ने अपनी शिकायत में पुलिस पर कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया है. इससे पहले पीड़िता द्वारा की गई शिकायत में कहा गया कि 3 अक्टूबर को कमरुद्दीन और उसके 3 दोस्तों ने पीड़िता का अपहरण किया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. यह शिकायत पीड़िता ने अनूपशहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. उसने कहा था कि कमरुद्दीन ने उससे माफी मांगी और उससे शादी करने की भी पेशकश की, जिसके बाद उसने अपनी शिकायत पर आगे काम न करने का फैसला किया. 

16 अक्टूबर को कमरुद्दीन और उसके दोस्तों ने फिर से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और पुलिस ने 24 अक्टूबर को उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़िता के पिता ने स्थानीय मीडिया से कहा कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने की वजह से उनकी बेटी ने अपना जीवन खत्म कर लिया.

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा, "मामले की जांच की जा रही है और जांच में देरी करने के कारण जांच अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. अनूपशहर के इंस्पेक्टर और सर्कल अधिकारी की भूमिका की जांच एसपी क्राइम करने रहे है और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

एक पुलिस सूत्र ने खुलासा किया कि जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल की लोकेशन उस जगह से अलग पाई गई, जिस जगह का उल्लेख पीड़िता ने किया था, इसके कारण कार्रवाई में देरी हुई.

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×