उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahar) में एक लड़की ने अपने दोस्त समेत चार युवकों पर कार में गैंगरेप और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. लड़की के अनुसार, आरोपी युवकों ने दिनभर उसके साथ दरिंदगी की और फिर कार से फेंक दिया. हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद गैंगरेप की बात को खारिज करते हुए सिर्फ रेप का मामला बताया है.
पीड़िता और उसकी मां ने क्या बताया?
दरअसल, पूरा मामला यूपी के बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 1 सितंबर को एक लड़की को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया.
पीड़िता के अनुसार, उसके आरोपी दोस्त ने उससे नौकरी की बात की थी. लेकिन जब वो घर लौट रही थी तभी कार से उसका दोस्त आया और उसने कहा 'नौकरी की बात हो गई है, हमें बुलंदशहर जाना है'.
जब मैं गाड़ी में बैठी तो अंदर तीन और लड़के थे. मैंने अपने दोस्त से पूछा तो उसने बताया कि वो उसी के दोस्त हैं. लेकिन नौकरी की कोई बात नहीं थी. चारों ने बारी-बारी से मेरे से दरिंदगी की, मेरा वीडियो बनाया और मुझे धमकाया कि अगर किसी को कुछ बताया तो ये वीडियो वायरल हो जाएगा. जब मैंने विरोध किया तो मुझे पीटा गया. इसके बाद मैं बेहोश हो गई और मेरी आंखें अस्पताल जाकर ही खुली.पीड़िता
पीड़िता की मां ने बताया कि गाड़ी में चार लड़कों ने मिलकर दिनभर रेप किया और शाम को उसे (पीड़िता) औरंगाबाद में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए. साथ ही, उसका मोबाइल भी साथ ले गये.
पुलिस ने गैंगरेप की बात इंकार की
घटना के बाद सीओ अनूपशहर अन्विता उपाध्याय ने बताया कि धीरज और उसके तीन साथियों के खिलाफ FIR हुई है और पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है.
ASP देहात बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि, "पीड़िता की मां ने जो तहरीर दी थी उसी के आधार पर हमने आरोपी को गिरफ्तार किया. जब उनसे और पीड़िता से पूछताछ की गई तो यह पता चला कि मामला रेप का है, गाड़ी में उसने पीड़िता का रेप किया. गाड़ी में आरोपी के अलावा कोई और मौजूद नहीं था. यहां गैंगरेप का कोई मामला नहीं है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)