ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bunty Chor Arrested: चोरी के मोबाइल से मिला लोकेशन- जानें बंटी कैसे पकड़ा गया?

Bunty Chor: बिग बॉस- 4 में कंटेस्टेंट बन कर घर में आया था बंटी चोर, तीन दशक में 500 से अधिक वारदातों को दिया अंजाम.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुपर चोर के नाम से मशहूर देवेंद्र सिंह यानी बंटी चोर (Bunty Chor Arrested) को एक बार फिर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी साउथ डिस्ट्रिक्ट के सीआर पार्क थाना की पुलिस ने की है. पुलिस का दावा है कि बंटी चोर ने 12 और 13 अप्रैल की रात सीआर पार्क थाने के जीके पार्ट-2 इलाके में दो अलग-अलग जगहों पर सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था. उसने एक घर में चोरी करने के बाद वहां से कार भी चुराई और सामान उसी गाड़ी में रख कर फरार हो गया. मौके से तीन मोबाइल फोन भी चोरी किए गए थे और उन्हीं में से एक पुलिस के लिए सुराग साबित हुआ. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार, 12-13 अप्रैल की दरमियानी रात को एम ब्लॉक, जीके-2 में एक घर में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया गया. घर से 3 मोबाइल फोन,घड़ी, जूते, कैमरा और ट्राईपॉड चोरी किए गए. चोर को घर में कार की चाबी दिखी. उसने चाबी से बलेनो कार खोली और चोरी का सामान उसी में रखकर फरार हो गया. इसके बाद उसने ई ब्लॉक, जीके-2 में एसबीआई के गेस्ट हाउस में सेंधमारी को अंजाम देते हुए सोनी के 5 एलईडी टीवी और प्रिंटर आदि चोरी किए और फिर फरार हो गया.

इन दोनों ही मामलों में आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज हुआ जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

चोरी हुए मोबाइल फोन से मिला सुराग 

साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार, घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर इसकी जांच शुरू हुई, जिसमें पता चला कि एक अधेड़ उम्र के संदिग्ध ने चोरी को अंजाम दिया है, साथ ही दोनों सीसीटीवी फोटो में एक ही टोपी पहना था. जिसके बाद पुलिस टीम ने चोरी की कार को रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज से देखना शुरू किया, जिसमें पता चला कि वह अलकनंदा, सीआर पार्क के रास्ते नोएडा की ओर जा रही है.

वहीं पुलिस टीम कालिंदी कुंज तक सीसीटीवी कैमरों के जरिए संदिग्ध का पीछा किया. इसी बीच टीम ने चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन की जांच की , जिसमें पाया कि चुराए गए 3 मोबाइल फोन में से एक स्विच ऑन है और इसी की मदद से पुलिस ने बंटी चोर की लोकेशन को ट्रेस कर लिया. उसकी लोकेशन आगरा, यूपी के पास हाईवे पर मिली. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. इसके बाद पुलिस ने उसे इटावा में लोकेट कर लिया.

पुलिस ने कार की शीशा तोड़ कर आरोपी को बाहर निकाला 

कानपुर देहात के अंतर्गत आने वाले अकबरपुर टोल प्लाजा पर जाम लगा था. बंटी को वहां रुकना पड़ा. तभी पुलिस की टीम ने उसे रोका लेकिन बंटी कार से बाहर नहीं निकला. उसने पुलिस को एक कार्ड दिखाया और खुद को पुलिसवाला बताने लगा. जब वह कार से नीचे नहीं उतरा तो पुलिस ने पिस्तौल की बट से कार की शीशा तोड़ कर आरोपी को बाहर निकाला. तब पता चला यह कोई मामूली चोर नहीं बल्कि कभी सुपर चोर के नाम से मशहूर देवेंद्र उर्फ बंटी चोर है.

0

बरामद किए गए सामान

  • एक लाल रंग की बलेनो कार चोरी

  • 1 ऐप्पल मैक सहित 02 लैपटॉप

  • 03 मोबाइल फोन

  • एक राडो गोल्डन और स्टील कलाई घड़ी

  • एक ग्रे और काला लैपटॉप बैग

  • एक हरे रंग का फॉसिल मेक पर्स

  • 05 सेट टॉप बॉक्स के साथ सोनी टीवी

  • एक स्टीम प्रेस

  • एक एलजी प्रिंटर

  • शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों के मूल पहचान पत्र

  • शिकायतकर्ता के डेबिट और क्रेडिट कार्ड

  • शिकायतकर्ता की चेक बुक

  • एक पहचान पत्र जिस पर एक तरफ पुलिस लिखा हो जिस पर आरोपी देवेंद्र सिंह उर्फ ​​बंटी का फोटो

  • 2500 रुपये नकद

500 से अधिक मामले दर्ज

बता दें कि आरोपी देवेंद्र सिंह उर्फ ​​बंटी एक प्रसिद्ध चोर है, जिस पर राजधानी दिल्ली में 250 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पूरे भारत में 250 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार, बंटी ने खुलासा किया कि उसने 1993 से यानी 14 साल की उम्र से ही चोरी करना शुरू कर दिया था.

'बिग बॉस' सीजन 4 में कंटेस्टेंट बन कर घर में आया था बंटी चोर

बंटी फेमस तब हुआ जब वह 2010 में प्रसिद्ध रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 4 में कंटेस्टेंट बन कर घर में आया था. हालांकि शो में उसने होस्ट सलमान खान के साथ दुर्व्यवहार किया जिसके कारण शो से बाहर हो गया था. जिसके बाद अभय देओल की जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' में नजर आया था.

अकेले ही करता था चोरी

साल 2013 में बंटी चोर को केरल की पुलिस ने एक व्यवसायी के घर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस दौरान देवेंद्र सिंह उर्फ ​​बंटी को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि मार्च, 2023 में ये सजा पूरा कर लिया. इसके बाद, वह अपने मूल जन्म स्थान नई दिल्ली लौट आया. हालांकि वापस आने के बाद बंटी फिर से घर में चोरी करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बंटी चोर कई बार पुलिस की गिरफ्त से भी भाग चुका है. वह अकेले काम करता था और चोरी करने के लिए घर में घुसने के लिए सिंगल स्क्रू ड्राइवर का इस्तेमाल करता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×