भारत और पूरी दुनिया में आत्महत्या से मौत के मामले आम हो गए हैं. तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली, वजह यौन उत्पीड़न बताया गया. नाबालिग लड़की ने इस तरह का कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने पूरे समाज को ही गुनहगार बताया है.
शनिवार को नाबालिग लड़की की मां जब एक घंटे के लिए बाजार गई थी इस बीच उस लड़की ने आत्महत्या कर ली. मां जब घर लौटी तो कमरे का दरवाजा बंद था, उसे तोड़ कर खोला गया तो नाबालिग लड़की मृत पाई गई. वहीं उसने एक नोट भी छोड़ा है.
नोट में लिखा कि, एक लड़की मां के गर्भ और कब्र में ही सुरक्षित है. उसने यह भी लिखा कि स्कूल सुरक्षित नहीं हैं और शिक्षकों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. उसने लिखा कि वह "मानसिक प्रताड़ना" के कारण न तो पढ़ पा रही थी, न ही सो पा रही थी. वो लिखती है कि हर माता-पिता को अपने बच्चों और बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए.
नोट के अंत में लिखा गया, "यौन उत्पीड़न बंद हो, मुझे इंसाफ मिले", आगे उसमें तीन संभावित आरोपी का जिक्र भी था- "रिश्तेदार, शिक्षक और सभी".
पुलिस ने इस घटना के बाद एक 21 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है और आगे भी जांच जारी है क्योंकि नोट के आधार पर पुलिस का मानना है कि इस यौन उत्पीड़न में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
गिरफ्तार किए गए 21 साल के लड़ने ने नाबालिग से शारीरिक संबंध होने की बात स्वीकार की है. पिछले दो हफ्तों से वो लड़की का उत्पीड़न कर रहा था और प्रताड़ित भी कर रहा था. पुलिस को दोनों के मैसेज और कुछ फोटोग्राफ मिली हैं.
घर वालों को इसकी भनक बिल्कुल भी नहीं थी कि उनकी बेटी किस परेशानी से गुजर रही है.
एनडीटीवी के मुताबिक दोनों की एक दूसरे से पिछले आठ महीने से दोस्ती थी. पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि हाल ही में चार और ऐसे मामले शहर में दर्ज हुए हैं जिसमें यौन उत्पीड़न की वजह से आत्महत्या के मामले सामने आए हैं जिसमें से एक मामले में टीचर को गिरफ्तार किया गया है.
इन घटनाओं को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कहा गया था कि "इन मौतों ने मुझे परेशान किया है और मैं लोगों से ऐसा खतरनाक कदम न उठाने की अपील करता हूं और साहसपूर्वक ऐसे अपराधियों की रिपोर्ट दर्ज करने की अपील करता हूं और सुनिश्चित करता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)