ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्‍मृति ईरानी के करीबी कार्यकर्ता की हत्‍या,अमेठी जा रही हैं सांसद

हमलावरों ने रात के वक्‍त सुरेंद्र सिंह के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई स्‍मृति ईरानी के एक करीबी पार्टी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. अमेठी के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को बदमाशों ने बीती रात गोली मारी. लखनऊ में ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इस वारदात के बाद स्‍मृति ईरानी दिल्‍ली से अमेठी के लिए रवाना हो चुकी हैं.

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, ''इस केस की पड़ताल की जा रही है. हमें कुछ अहम सुराग मिले हैं. अब तक 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. हमें यकीन है कि हम इस केस को अगले 12 घंटे में सुलझा लेंगे. PAC की 3 कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी के एसपी राजेश कुमार के मुताबिक, इस हत्‍या के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. पुलिस राजनीतिक दुश्‍मनी समेत हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है.

मृतक के बेटे ने कहा- हमें कुछ लोगों पर शक

मृतक सुरेंद्र सिंह ने बेटे ने न्‍यूज एजेंसी ANI से कहा, ''मेरे प‍िता स्‍मृति ईरानी के करीबी सहयोगी थे. उन्‍होंने दिन-रात चुनाव प्रचार किया था. स्‍मृति ईरानी के सांसद चुने जाने के बाद मेरे पिता ने विजय यात्रा भी निकाली थी. मुझे लगता है कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को ये बात अच्‍छी नहीं लगी. हमें कुछ लोगों पर शक है.''

घर के बाहर सो रहे सुरेंद्र पर फायरिंग

अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे सुरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई.

दया राम ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना की जांच जारी है. बरौलिया गांव जामो पुलिस स्‍टेशन के इलाके में आता है.

सुरेंद्र सिंह ने स्‍मृति ईरानी की जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया था. आसपास के इलाके में भी उनका असर था.

बता दें कि अमेठी के बरौलिया गांव को पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था.

अमेठी सीट अब बीजेपी के पास

गांधी परिवार की परंपरागत संसदीय सीट अमेठी इस बार के आम चुनाव में बीजेपी के पास चली गई. इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां से चुनाव हार गए. बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें 55,120 वोटों से हराकर इस सीट पर भगवा परचम लहराया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×