ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद स्कूल रेप की पुलिस जांच ने चौंकाया, क्या ऐसा हो सकता है?

लड़की ने कहा बलात्कार हुआ, पुलिस के मुताबिक मेडिकल टेस्ट में पुष्टि नहीं तो जांच कहां तक पहुंची

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गाजियाबाद के स्कूल में 7 साल की स्कूल बच्ची के साथ क्या बलात्कार हुआ है? अगर पुलिस की मेडिकल जांच की शुरुआती रिपोर्ट को माना जाए तो बात बड़ी बैचेन करने वाली है.

साहिबाबाद के स्टेशन हाउस ऑफिसर आर के सिंह के मुताबिक मेडिकल टेस्ट में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की शिकार सात साल की लड़की के गुप्तांगों में किसी तरह की चोट सामने नहीं आई है. इस बच्ची का आरोप है कि क्लास 5 के लड़के ने वॉशरूम में उसका यौन उत्पीड़न किया था.

पुलिस ने उस महिला डॉक्टर से भी पूछताछ की है जिसे बच्ची ने इस यौन उत्पीड़न के बारे में बताया था. पुलिस के मुताबिक इस डॉक्टर ने स्पष्ट किया है कि उसने बच्ची की पूरी तरह से जांच नहीं की थी, इसलिए भरोसे के साथ नहीं कह सकती कि लड़की का यौन उत्पीड़न हुआ है या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यौन उत्पीड़न हुआ या नहीं?

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने क्विंट को बताया कि आरोपी लड़के ने बताया है, लड़की से झगड़ा हुआ था और उसे थप्पड़ मारे लेकिन यौन हमला नहीं किया. पुलिस के मुताबिक लड़की की दोस्त भी बाथरूम में उसके साथ थी और उसने भी इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है.

पुलिस ने अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और जांच के लिए वो वरिष्ठ मेडिकल जानकारों की सलाह ली जाएगी

0

स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर फिक्र

पहले दिल्ली के एक स्कूल में 4 साल की बच्ची पर यौन हमला और फिर गाजियाबाद में करीब 12 साल के क्लास 5 के लड़के पर 7 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप ने माता-पिता की फिक्र बढ़ा दी है.

इसके पहले ज्यादातर ऐसे मामले प्राइवेट स्कूलों के थे, लेकिन गाजियाबाद वाला ताजा मामला सरकारी स्कूल का है. मामला 3 दिसंबर को सामने आया जब लड़की के माता-पिता उसे महिला डॉक्टर के पास दिखाने ले गए. जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें गुप्त अंगों में चोट और हमले के निशानों की जानकारी दी.

माता पिता का कहना है जब उनकी बेटी ने गुप्त अंगों से खून आने की शिकायत की तो उसे बच्चों के डॉक्टर के पास ले गए. बच्चों के डॉक्टर ने उन्हें बताया कि खून निकलने की वजह खान-पान की वजह से इन्फैक्शन हो सकता है. लेकिन जब दर्द नहीं गया और खून आना नहीं रुका तब तीन दिसंबर को बेटी को महिला डॉक्टर के पास ले गए.

लड़की ने आरोपी लड़के को पहचाना

एफआईआर के मुताबिक इस महिला डॉक्टर ने जब बच्ची को समझा बुझाकर बात की तो उसने पूरी बात बताई.

इसके बाद अगले दिन यानी सोमवार 4 दिसंबर को लड़की अपने माता-पिता के साथ स्कूल गई. जहां प्रिंसिपल और शिक्षकों के सामने वहां उसने उस लड़के की पहचान की जिसने कथित तौर पर यौन हमला किया था.

पिता ने आरोप लगाया कि ये मामला 8 नवंबर का है. उस दिन धुंध की वजह से स्कूल में जल्दी छुट्टी हो गई थी. ज्यादातर बच्चे घर जा चुके थे. सिर्फ कुछ बच्चे अपने मां-बाप का इंतजार कर रहे थे.

मेरी बेटी दूसरे स्टूडेंट के साथ माता-पिता का इंतजार कर रही थी. आरोपी लड़का भीअपने पेरेंट का इंतजार कर रहा था. जब मेरी बेटी बाथरूम गई तो पीछे पीछे वो लड़का भी आ गया, जहां उसने लड़की पर यौन हमला किया. 
उत्पीड़न शिकार लड़की के पिता

गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया.

हमने क्लास 5 के स्टूडेंट का बयान रिकॉर्ड कर लिया है,जिसमें उसने तमाम आरोप नकार दिए हैं. अब हम लड़की की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
आर के सिंह, स्टेशन हाउसऑफिसर, गाजियाबाद

बलात्कार के इस मामले में धारा 376 और पॉस्को एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्कूल भी इस मामले में अलग से आंतरिक जांच कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×