ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइमः नोएडा की छात्रा की रहस्यमय मौत, बिहार-विदेशी शराब जब्त

पढ़िए अपराध जगत की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिमला: दुष्कर्म का आरोपी सैन्य अधिकारी न्यायिक हिरासत में

शिमला में अपने साथी की बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार सेना के एक कर्नल को कोर्ट ने सोमवार को 12 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी कर्नल को 22 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.

एक लेफ्टिनेंट कर्नल की गोद ली गई बेटी, 21 साल की युवती ने आर्मी ट्रेनिंग कमांड (एआरटीआरएसी) में तैनात एक 56 साल के अधिकारी के खिलाफ 20 नवंबर को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता के दत्तक पिता लेफ्टिनेंट कर्नल भी एआरटीआरएसी में पोस्टेड हैं.

कथित तौर पर आरोपी ने युवती को रेप के बाद धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी से इस बारे में बताया तो वो उसके पिता का करियर बर्बाद कर देगा.

पुलिस ने आरोपी अधिकारी की पहचान नहीं बताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी के छात्र ने ली मासूम की जान

आगरा में एक दूसरी कक्षा के छात्र ने बड़े भाई से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए एलकेजी में पढ़ने वाले पांच साल के मासूम(आयुष) को नाले में फेंककर मार डाला. बच्चा 12 दिन तक पुलिस और परिजनों को गुमराह करता रहा. सोमवार को मासूम का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

मृत बच्चे की मां के मुताबिक 16 नवंबर को आयुष घर पर नहीं दिखा, उसे तो खोजना शुरू किया गया. पड़ोस के लोगों ने बताया कि उन्होंने पास में रहने वाले नौ साल के लड़के को आयुष को ले जाते देखा था. पूछताछ में उसने आयुष को स्कूल के बाहर छोड़ने की बात कही. इसके बाद से पुलिस और परिजनों को गुमराह करता रहा. तीन-चार दिन पहले परिजनों ने सख्ती की, तो उसने आयुष को नाले में फेंकने की बात बताई. पूरे मामले के पीछे कंचों को लेकर हुआ झगड़ा सामने आया है.

0

यूपी: नोएडा की छात्रा की रहस्यमय मौत

यूपी के नोएडा में जेपी यूनिवर्सिटी की बी.टेक की छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई. सोमवार को फोर्टिस अस्पताल ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी.

छात्रा की पहचान अलीगढ़ की निवासी सुजी अग्रवाल के रूप में की गई है. वो सेकेंड इयर की छात्रा थी और एक दूसरी छात्रा के साथ गाजियाबाद के शिप्रा सन सिटी में किराए के घर में रहती थी.

पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार दुबे ने कहा कि अस्पताल ने बताया कि छात्रा को कुछ लागों ने भर्ती कराया था. छात्रा को चोटें लगी थीं, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद: पुलिस ने कसा लुटेरों पर शिकंजा, लूट की रकम भी बरामद

सोमवार को मैसूर के कारोबारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लूटी गई 1.26 करोड़ की रकम भी बरामद कर ली गई है.

1 दिन पहले ही हैदाराबाद के मैसूर के एक कारोबारी से लूट की वारदात हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और लुटेरों की तलाश शुरु कर दी थी. इस मामले में एक साथ इतना कैश ले जाने को लेकर कारोबारी भी जांच के घेरे में आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: 300 कार्टन विदेशी शराब जब्त

सोमवार को बिहार के मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की एक टीम ने मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रक और पांच अन्य छोटे वाहनों से 300 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि जब्त ट्रक में हरियाणा का नंबर प्लेट लगा हुआ है जबकि उसके साथ जब्त 5 अन्य वाहनों में से एक स्कोर्पियो पर प्रेस लिखा हुआ है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई के दौरान इन वाहनों पर सवार अन्य लोग फरार हो गये. जब्त शराब हरियाणा के फरीदाबाद से मोतीपुर लाया गया था, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×