दिल्ली : JNU के जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के जंगलों में मंगलवार की शाम को 40 साल के एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम राम प्रकाश है. उसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है. मृतक नजफगढ़ का रहने वाला था और पेशे से ड्राइवर था. शुरूआती जांच में खुदकुशी का मामला लग रहा है.
शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है. पुलिस ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों ने दोपहर तीन बजे शव मिलने की जानकारी दी.
साइको किलर ने 6 की हत्या की
मानसिक रूप से विक्षिप्त एक शख्स ने कथित रूप से महज दो घंटे के भीतर लोहे के रॉड से 6 लोगों की हत्या कर दी. हरियाणा के पलवल में मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ये आपराधिक वारदात मंगलवार तड़के पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी के अंदर हुई और सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान पूर्व सैन्यकर्मी नरेश के रूप में हुई है. मृतकों में 1 महिला और 3 चौकीदार शामिल हैं. घटना के पीछे का कारण अभी पता लगाया जाना बाकी है.
वीडियो में साइको किलर रॉड लेकर आसपास घूमता देखा जा रहा है. आरोपी को भी चोटें आई हैं. जब पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने उनपर भी हमला कर दिया.
यौन उत्पीड़न के आरोप में मशहूर तेलुगू गायक गिरफ्तार
हैदराबाद पुलिस ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में मशहूर गायक केसिराजू श्रीनिवास उर्फ 'गजल श्रीनिवास' को गिरफ्तार किया है. गायक के खिलाफ 29 दिसम्बर को एक महिला रेडियो जॉकी ने शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि तेलुगू में गजल गायन के लिए मशहूर श्रीनिवास पर महिला ने पिछले नौ महीनों से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.
हालांकि, श्रीनिवास ने आरोप का खंडन किया है और कहा कि उन्होंने कभी भी महिला के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया.
श्रीनिवास के नाम एक कन्सर्ट में सबसे अधिक भाषाओं (76) में गाना गाने का वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज है.
सतना में कारोबारी की हत्या से भड़की हिंसा में 2 की मौत
मध्य प्रदेश के सतना जिले में दो परिवारों में चल रही पुरानी रंजिश के चलते एक कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगा दी, जिसमें दो लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है. विवाद की वजह भूसे की रकम का लेन-देन बताया जा रहा है.
डीआईजी एम.पी. बरकड़े ने मामले के बारे में बताया, "सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के रिमारी गांव में सोमवार को पुराने विवाद के चलते राईस मिल संचालक मानेंद्र मिश्रा की विरोधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी."
बरकड़े के मुताबिक, घर में आग लगाए जाने से गोली उर्फ हुसैन और अजीजुद्दीन की जलकर मौत हो गई. इस मामले में लिप्त लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गांव में माहौल शांतिपूर्ण और कंट्रोल में हैं.
राम रहीम के समधी और पूर्व MLA जस्सी पर SIT ने कसा शिकंजा
जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के समधी और कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी को पंचकुला हिंसा की जांच में जुटी एसआईटी ने समन जारी किया है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पूर्व विधायक को जांच में शामिल करने और पूछताछ के लिए समन भेजा है. उन पर 25 अगस्त 2017 के दिन पंचकुला में हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप है. साथ ही उन पर हनीप्रीत सहित दूसरे आरोपियों की मदद करने का भी आरोप है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)