ADVERTISEMENTREMOVE AD

Madhya Pradesh: दमोह में एक दलित परिवार पर हमला, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

दमोह के कलेक्टर एस कृष्ण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, "मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी"

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह से लगे देवरान में एक दलित परिवार पर जानलेवा हमला (Attack on Dalits) किया गया. इस हमले में गोली मारकर परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई जबकि चौथा घायल है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामूली विवाद पर दो परिवारों में खूनी संघर्ष

देवरान गांव में अहीरवाल परिवार और पटेल परिवार आमने-सामने आ गए. अहीरवाल परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. देवरान गांव के ही पटेल परिवार के सदस्यों पर गोली चलाने का आरोप है. परिवार का एक सदस्य घायल भी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

दमोह के कलेक्टर एस कृष्ण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि,

"मैसेज प्राप्त हुआ कि एक परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई और दो लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस इस घटना की पूरी जांच पड़ताल कर रही है. कोई भूमि संबंधित इशू या कोई पुराना मुद्दा हो तो पुलिस उसकी भी जानकारी ले रही है. नियमानुसार कठोर कार्यवाई की गई है. एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज होते ही जो भी प्रशासन की तरफ से लाभ मिलता है परिवार को वह दिया जाएगा."
एस कृष्ण

दमोह के कलेक्टर सहित, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मरने वालों में मृतक घमंडी अहिरबार उम्र 60, मानक लाल अहिरवार 30,और राजप्यारी 58 शामिल हैं. इस हत्या को अंजाम देने वालों की अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

दमोह के एसपी डी आर तेनिवार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, "आज सुबह दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था. इनमें कुछ महिला सम्बंधित इशू था बाकी बातें विवेचना से साफ हो जाएंगी. विवाद में तीन लोगों की ऑन स्पॉट मौत हुई है एक अस्पताल में एडमिट है. एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें भेज दी गई हैं. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×