ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में दलित को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार

सरकार ने पीड़ित के परिजन के लिए 8.25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के राजकोट जिले में चोरी के शक में कूड़ा बीनने वाले 35 साल के एक दलित शख्स को पीट-पीट कर मार डाला गया. इस सनसनीखेज वारदात के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि दो लोग मुकेश वानिया नाम के शख्स को एक छड़ी से पीट रहे हैं और एक दूसरे शख्स ने उसे रस्सी से बांधकर पकड़ा हुआ है.

वीडियो के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह राज्य मंत्री ने दिया बयान

गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि रदाडिया इंडस्ट्रीज के मालिक समेत पांच आरोपियों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 308 (गैर इरादतन हत्या की कोशिश) के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. जडेजा ने कहा, ‘‘हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.''

उन्होंने कहा कि सरकार ने पीड़ित के परिजन के लिए 8.25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

मृतक के साथ उसकी पत्नी भी थी

मृतक की पत्नी जयबेन वानिया की शिकायत के मुताबिक, पांच लोगों ने उनके पति को इसलिए पीटा, क्योंकि उन्हें शक था कि दंपति ने चोरी की है. रविवार को रदाडिया इंडस्ट्रीज के पास दंपति कूड़ा बीन रहा था. तभी उन्हें आरोपियों ने पकड़ लिया और फिर पीटना शुरू कर दिया. आरोपियों में फैक्ट्री मालिक भी शामिल है.

राजकोट (ग्रामीण) प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रृति एस मेहता ने बताया:

‘‘शापर शहर में रदाडिया इंडस्ट्रीज परिसर के पास कुछ लोगों ने कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति को पीटा. कारखाने के मालिक ने व्यक्ति और उसकी पत्नी पर चोरी करने का आरोप लगाया है. हमने वीडियो के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से मृतक को पीटते हुए दिख रहे हैं. मामले की जांच चल रही है.’’
श्रृति एस मेहता, पुलिस अधीक्षक, राजकोट(ग्रामीण) प्रभारी
0

शापर-वेरावाल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुकेश की राजकोट में अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. आरोपियों की पहचान चिराग पटेल, दिव्येश पटेल, जयसुख रदाडिया और तेजस जाला के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, जयसुख रदाडिया उस फैक्ट्री का मालिक है, जहां कथित घटना हुई है, जबकि अन्य आरोपी उसके दोस्त हैं.

(इनपुट: भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×