ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़की ने प्यार में परिवार छोड़ा, शादी के लिए कहा तो "लड़के ने कर दिए 35 टुकड़े"

आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर का गला घोंट दिया था.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

Delhi Shraddha Murder Case: नेटफ्लिक्स पर आपने शायद एक सीरीज देखी हो जिसका नाम था इंडियन प्रिडेटर. इंडियन प्रिडेटर ऐसे खौफनाक मुजरिमों की कहानी है जिनके जुर्म सुनकर आप की रूह कांप जाए. ऐसी ही खौफनाक जुर्म की एक कहानी दिल्ली में सामने आई है.

28 साल के आफताब अमीन (Aftab Ameen Poonawala) ने अपनी लिव-इन पार्टनर (Live in Partner Murder) का कतिथ तौर पर बेहरमी से कत्ल कर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. फिर उन टुकड़ों को एक एक कर जंगल में फेंक दिया. क्या है पूरा माजरा आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगरबत्ती, फ्रिज और टीवी शो: आफताब पूनावाला जिसे फिलहाल इंडियन प्रिडेटर कहा जा रहा है अजीब इत्तेफाक है कि वह अमेरिकी क्राइम शो 'डेक्सटर' से 'प्रेरित' था.

अमेरिकन क्राइम शो 'डेक्सटर' में हिंसक प्रवृत्ति वाला एक व्यक्ति, डेक्सटर मॉर्गन दोहरा जीवन जीता है. वह दिन में पुलिस विभाग के लिए एक फॉरेंसिक तकनीशियन के रूप में काम करता है और अपने खाली समय में जघन्य अपराधियों को बेहरहमी से मारता है.

इंडियन प्रिडेटर भी नेटफ्लिक्स पर एक ऐसा शो है जो भारत में सत्य घटनाओं पर आधारित जघन्य अपराधियों के द्वारा किए गए अपराधों को दिखाता है.

एएनआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक क्राइम शो से प्रभावित होकर ही आफताब के अंदर यह आपराधिक प्रवृत्ति पैदा हुई और उसने श्रद्धा को मारने के बाद बड़े सुकून से उसकी लाश को ठिकाने लगाने का बनाया.

लाश के टुकड़े कर उसने फ्रिज खरीदा, जिसमें 35 टुकड़ों को सेट किया, बदबू ना आए इसलिए अगरबत्ती जलाता था. और रात 2 बजे के आस पास 18 दिनों तक शव के टुकड़ों को जंगल में फेंक आता था.

0

यह है पूरा मामला 

डेटिंग ऐप्प पर मिला था कपल: 26 साल की श्रद्धा मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप्प पर हुई थी. दोनों ने डेटिंग शुरू की और साथ रहने लगे. जब उसके परिवार ने उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं दी, तो यह कपल वहां से भाग कर दिल्ली आ गया. वे महरौली में एक फ्लैट में रहने लगे थे.

दोस्त ने बताया 2 महीने से नहीं लग रहा श्रद्धा का फोन: सितंबर में श्रद्धा की दोस्त ने उनके भाई को बताया कि श्रद्धा का मोबाइल फोन दो महीने से ज्याद समय से बंद है. उसके परिवार ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी चेक किया और इस दौरान कोई अपडेट नहीं मिला.

पिता ने गुमशुदगी की दर्ज कराई एफआईआर: श्रद्धा के एक दोस्त ने श्रद्धा के भाई को इन्फॉर्म किया कि श्रद्धा का फोन 2 महीने से ज्यादा समय से बंद है. 8 नवंबर को उनके पिता विकास मदन वालकर अपनी बेटी को ढूंढ़ने के लिए दिल्ली आए और उसके फ्लैट पर ताला लगा पाया. उन्होंने महरौली पुलिस से संपर्क किया और अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.

अपनी शिकायत में श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि श्रद्धा ने पहले उन्हें बताया था कि आफताब पूनावाला अक्सर उन्हें पीटता था. इसके आधार पर पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या की वजह 

महरौली के जंगल में 35 टुकड़ों में फेंक दिया शव: 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर का गला घोंट दिया था. एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसके बाद उसने उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए और उन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीद लिया. अगले 18 दिनों में, उसने महरौली जंगल के अलग-अलग इलाकों में श्रद्धा की बॉडी के टुकड़ों को फेंक दिया.

पुलिस ने अब तक क्या कहा: अतिरिक्त डीसीपी अंकित चौहान ने मीडिया को बताया कि, "दोनों को मुंबई में काम करने के दौरान प्यार हो गया और अपने परिवारों के विरोध का सामना करने के बाद अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में यह लोग दिल्ली आ गए. जब वे दिल्ली में रह रहे थे, तो मई के मध्य में शादी को लेकर उनका झगड़ा हुआ था, जो आगे बढ़ा और आफताब ने उसका गला घोंट दिया.”

उन्होंने कहा, "आरोपी ने महिला के शव को फ्रिज में रख दिया था और अलग-अलग मौकों पर उसे ठिकाने लगा दिया था."

आरोपी ने यह बताई हत्या की वजह: श्रद्धा के पिता ने जो एफआईआर दर्ज कराई थी उसकी जांच के आधार पर पुलिस ने शनिवार को पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान उसने खुलासा किया कि दोनों अक्सर लड़ते थे क्योंकि श्रद्धा उससे शादी करना चाहती थी.

पुलिस ने पूनावाला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने कहा कि जंगल से कुछ अवशेष बरामद किए गए हैं, लेकिन अभी यह पता नहीं है कि वे मानव अवशेष हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू अभी तक नहीं मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×