दिल्ली सिविल डिफेंस में काम करने वाली एक युवती का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. लड़की के परिवार का आरोप है कि उसका साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसे मौत के घाट के उतार दिया गया. परिवार की मांग है कि सीबीआई जांच हो और असली कातिल पकड़ा जाए. लेकिन इस मामले में एक अजब बात सामने आई है.
दरअसल, खुद को लड़की का पति कहने वाले शख्स ने थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया और अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा है कि उसने ही मर्डर किया है.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के जैतपुर इलाके में रहने वाले 25 साल के निजामुद्दीन ने दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में जाकर बताया कि उसने 28 अगस्त को अपनी पत्नी राबिया की हत्या करके उसका शव फरीदाबाद के सूरजकुंड-पाली रोड के पास झाड़ी में फेंक दिया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जब फरीदाबाद पुलिस की टीम निजामुद्दीन के उस बताए हुए लोकेशन पर पहुंची तब पाया कि वहां एक लड़की का शव अस्त-व्यस्त हालात में पड़ा हुआ था. उसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर उनके इनपुट्स की पुष्टि भी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया.
अधिकारियों के मुताबिक निजामुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का रिश्ता किसी दूसरे व्यक्ति के साथ है.
द हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आरपी मीणा ने कहा, "निजामुद्दीन शुक्रवार की सुबह कालिंदी कुंज पुलिस थाने में आया और उसने 26 अगस्त को फरीदाबाद के सूरजकुंड में अपनी पत्नी राबिया को घातक चोट पहुंचाने की बात कबूल की. जिसके बाद उसका बयान दर्ज किया गया."
उसके बयान के मुताबिक, निजामुद्दीन सिविल डिफेंस के साथ हाउस फायर पार्टी (एचएफपी) के तौर पर काम करता है. जनवरी 2020 में उसकी मुलाकात संगम विहार की रहने वाली राबिया से हुई, जब वह लाजपत नगर में जिलाधिकारी के कार्यालय में आई थी. उन्हें भी सिविल डिफेंस के लिए चुना गया था. निजामुद्दीन ने उसका पहचान पत्र दिलाने में मदद की. वो दोस्त बन गए, अपने मोबाइल नंबरों शेयर किया और एक-दूसरे से बात करना और चैट करना शुरू कर दिया.
डीसीपी ने निजामुद्दीन के बयान के हवाले से कहा, “निजामुद्दीन ने हमें बताया कि इस साल 11 जून को दोनों ने साकेत कोर्ट में शादी कर ली. कुछ दिनों बाद, निजामुद्दीन को पता चला कि उसके अन्य लोगों के साथ कथित संबंध हैं. ''
डीसीपी मीणा ने कहा, 26 अगस्त को निजामुद्दीन ने राबिया को लाजपत नगर में बुलाया और वे उसकी बाइक पर सूरजकुंड की ओर पल्ली रोड की ओर चल पड़े. निजामुद्दीन ने बाइक रोक दी और इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई.
लड़की के परिवार ने शादी की बात से किया इनकार
हालांकि अब इस मामले में एक मोड़ ये है कि लड़की का परिवार शादी की बात से इनकार कर रहा है. लड़की के परिवार का आरोप इस साजिश में कई लोगों का हाथ है और इस मामले की CBI से जांच हो. लड़की के रिश्तेदार का कहना है कि निजामुद्दीन ने जब सिविल डिफेंस में जॉब लगी थी तब मदद की थी. लेकिन शादी का कोई सबूत हम लोगों के सामने नहीं है.
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने पोस्टमार्टम के बाद आए ऑटोप्सी रिपोर्ट के हवाले से रेप की बात को नकारा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)