ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुसाइड केस: कोर्ट ने AAP विधायक को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के एक कोर्ट ने आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल औऱ दूसरे आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को हुई थी पूछताछ

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया था कि, हमने एक आत्महत्या मामले में प्रकाश जारवाल और उनके एक सहयोगी कपिल नागर को गिरफ्तार किया है. हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं और उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों विधायक और उनके सहयोगी शनिवार शाम को जांच में शामिल हुए और उसके बाद उनसे पूछताछ की गई.

शुक्रवार को जारी हुआ था वॉरंट

शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने जरवाल और कपिल नागर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था. जारवाल के परिवार से भी पूछताछ की गई, लेकिन वह नागर के साथ जांच में शामिल नहीं हुए. पुलिस ने तब गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया.

क्या है मामला?

डॉ. राजिंदर सिंह (52) ने 18 अप्रैल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह दक्षिणी दिल्ली के दुगार्पुरी इलाके में एक निजी चिकित्सक थे और 2007 से टैंकरों के माध्यम से दिल्ली जल बोर्ड के पानी की आपूर्ति में भी शामिल थे.

परिवार ने दावा किया था कि आरोपियों ने राजिंदर के टैंकरों को जलापूर्ति सेवा से हटा दिया था और जल बोर्ड से बकाया की निकासी को भी रोक दिया था. विधायक की कानूनी टीम ने दावा किया था कि अगर पुलिस को जरूरत पड़ती है तो उनका मुवक्किल आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार है.

विधायक पहले ही इस मामले के सिलसिले में दिल्ली की एक अदालत से अग्रिम जमानत ले चुके हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट इस मामले पर 11 मई को सुनवाई करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×