ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi: चाकू घोंपा फिर किया आग के हवाले, किशोरों ने पर हत्या का आरोप

Delhi Crime: पुलिस ने बताया कि, पीड़ित किशोर का आरोपी आजाद यौन उत्पीड़न करता था. जिसके बाद उसने आरोपी की हत्या की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Delhi Crime: रविवार 24 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन में एक सनसनी खेज मामला सामने आया. यहां के रहने वाले एक किशोर ने उसका यौन शोषण कर रहे एक 25 वर्षीय आरोपी व्यक्ति का चाकू मारकर हत्या कर दी. यही नहीं किशोर ने उसके शरीर को सूखी घास और कपड़े डालकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि, पीड़ित किशोर का आरोपी आजाद यौन उत्पीड़न करता था. जिसके बाद उसने अपने दो अन्य किशोर साथियों के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किशोरों ने बताया क्यों की हत्या?

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "23 दिसंबर की रात को घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद हमने तीनों किशोरों को पकड़ लिया है, जिनकी उम्र 16 और 17 वर्ष है." एक टीम लगाई गई और टीम ने आरोपियों को निजामुद्दीन बस्ती इलाके से पकड़ लिया.

किशोरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने आजाद नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और उसके शव को खुसरो पार्क के पास रख दिया था. पुलिस अधिकारी ने कहा, उनके कबूलनामे के बाद, पुलिस टीम किशोरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा जहां उसे एक आधा जला हुआ शव मिला.

पुलिस ने मामले पर क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि क्राइम टीम द्वारा मौके की जांच की गई. जांचकर्ताओं ने कहा-

"हमने शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसे एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हत्या और अपराध के सबूत छिपाने की प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 21 दिसंबर की रात को उस व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके शव को सूखी घास और कपड़ा डालकर जलाने की कोशिश की."

आरोपियों ने कहा कि उन्होंने बदला लेने के लिए ऐसा किया क्योंकि मृतक कथित तौर पर एक आरोपी का यौन शोषण करता था, जिसने हत्या की योजना बनाई थी.

मृतक व्यक्ति का अपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस 

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने हत्या में इस्तेमाल हथियार, पत्थर और एक छड़ी बरामद कर ली है. आगे की जांच की जा रही है. मृतक आजाद का हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में पहले से ही अपराधिक रिकॉर्ड है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×